WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toll Tax Free टोल टैक्स से केवल इनको ही मिलती है छूट, देखें पूरी लिस्ट यहाँ से अभी

Toll Tax Free टोल टैक्स से केवल इनको ही मिलती है छूट, देखें पूरी लिस्ट यहाँ से अभी: Toll Tax Free, दोस्तों यदि आपके भी मन में यही प्रश्न है कि आखिर भारत में ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिन्हें कोई भी टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है यानी उनके लिए टोल टैक्स बिल्कुल फ्री है. तो आपको इसका उत्तर यहां पर मिलने वाला है क्योंकि इसकी पूरी लिस्ट हमने यहां पर बनाई है जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि कौन है जिनके लिए टोल टैक्स बिल्कुल फ्री है. Toll Tax Free.

वैसे आपको पता होगा टोल यदि 60 किलोमीटर बाद में आता है तो पूरा टोल टैक्स आपको देना पड़ता है। और वहीं यदि 30 किलोमीटर दूरी पर दूसरा टोला जाता है तो आधा टोल देना पड़ता है. तो भारत में जिन व्यक्तियों का टोल टैक्स फ्री किया गया है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है.

Toll Tax Free. वैसे भारत में सड़कों पर टोल सेंटर लेवल और राज्य लेवल दोनों पर होते हैं. वहीं भारत में कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जिन्हें कोई टोल नहीं देना पड़ता है. व परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट में ऐसे 25 लोगों को शामिल किया गया है. तो भारत में टोल जिन व्यक्तियों के लिए फ्री है, उनकी लिस्ट यदि आप यहां देखना चाहते हैं तो यहां से आप देख सकते हैं.

Toll Tax Free

Toll Tax Free

Toll Tax Free टोल टैक्स से केवल इनको ही मिलती है छूट, पूरी लिस्ट ये रही :-

Toll Tax Free. टोल टैक्स से किनको राहत मिलती है? तो दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस देश में कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्हे कोई टोल नहीं देना होता है, वे चाहे जितना भी सफर करें. परंतु अब सवाल यह उठता है कि आखिर वे कौन है और कौन सी गाड़ियां हैं जिन्हें कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ता? और वे बिना टोल टैक्स के यहां वहां जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में यहां से :-

Toll Tax Free : इन गाड़‍ियों को टोल टैक्‍स से राहत

  1. भारत के राष्‍ट्रपत‍ि
  2. भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि
  3. भारत के प्रधानमंत्री
  4. क‍िसी भी राज्‍य के राज्‍यपाल
  5. भारत के चीफ जस्‍ट‍िस
  6. क‍िसी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री
  7. कैब‍िनेट मंत्री
  8. लोकसभा / राज्‍यसभा सांसद
  9. भारत सरकार के सच‍िव
  10. लोकसभा सच‍िव
  11. लोकसभा अध्‍यक्ष / राज्‍यसभा के सभापत‍ि
  12. सुप्रीम कोर्ट के जज
  13. क‍िसी राज्‍य के राज्‍यमंत्री
  14. राज्‍य सरकार के मुख्‍य सच‍िव
  15. केंद्र शास‍ित प्रदेश के एलजी
  16. पूर्ण सामान्‍य या समकक्ष रैंक वाले चीफ ऑफ स्‍टॉफ
  17. क‍िसी राज्‍य के व‍िधासभा अध्‍यक्ष
  18. क‍िसी राज्‍य के व‍िधानसभा के सभापत‍ि
  19. हाई कोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस
  20. हाई कोर्ट के जज
  21. थलसेनाध्‍यक्ष या अन्‍य सेवाओं में समकक्ष
  22. अर्धसैन‍िक बलों
  23. फायर फाइटर ड‍िपार्टमेंट और एग्‍जीक्‍यूट‍िव मज‍िस्‍ट्रेट को भी टोल टैक्‍स नहीं देना होता.
  24. केंद्रीय या राज्‍य सशस्‍त्र बल
  25. राजकीय यात्रा पर आए व‍िदेशी गणमान्‍य,
  26. क‍िसी राज्‍य की व‍िधानसभा का सदस्‍य, यद‍ि वह राज्‍य के संबंध‍ित व‍िधानमंडल की तरफ से जारी पहचान पत्र द‍िखाता है तो उसे टोल टैक्‍स देने से छूट प्राप्‍त है.
  27. परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्त‍ि चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र से पुरस्‍कृत शख्‍स, यद‍ि यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला व्‍यक्‍त‍ि यद‍ि अपना फोटो पहचान पत्र प्रदर्श‍ित करता है तो उसे भी टोल टैक्‍स नहीं देना पड़ता.
  28. शव वाहन को भी टोल टैक्‍स देने से छूट है.

तो दोस्तों यह थी पूरी लिस्ट इस लिस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि भारत देश में ऐसे कौन से व्यक्ति हैं जिन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है. यानी कि उनके लिए Toll Tax Free है.

तो आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइएगा ताकि ऐसी ही महत्वपूर्ण खबर आपको समय-समय पर मिलती रहे.

 

Leave a Comment