SSC MTS Selection Process In Hindi: अगर आप भी करचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित MTS में सिलेक्शन करवाना चाहते है तो इस पोस्ट को आपको विस्तार से पढ़ना चाहिए । इस पोस्ट में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में सिलेक्शन करवाने के लिए आवशेक सभी महत्वपूर्ण जानकारी कवर की गई है । इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप SSC MTS Selection Process In Hindi की सम्पूर्ण प्रोसेस जान पाओगे ।
इस लेख में हम आपको SSC MTC में होने वाले दोनों पेपर और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे । आवश्यक सभी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया में अपने आपको सफल बना सको ।

SSC MTS Selection Process In Hindi
Name of the Commission | Staff Selection Commission |
Name of the Post | Various Posts of MTS |
Name of the Article | SSC MTS Selection Process In Hindi |
Article Category | Syllabus |
Detailed Information of SSC MTS Selection Process In Hindi? | Please Read The Article Completely. |
SSC MTS Selection Process News
SSC MTS के तहत नौकरी का ख्वाब देख रहे युवा उम्मीदवारों के के लिए इस पोस्ट में हम सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । सिलेक्शन प्रोसेस में तीन स्टेज होते है, जिनकी सम्पूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में उपलब्ध करवा रहे है । SSC MTS की तैयारी कर रहे युवाओं को सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानना बेहद जरूरी है । सिलेक्शन प्रोसेस को जानकार सभी युवा अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है ।
SSC MTS Selection Process In Hindi का पहला चरण – लिखित परीक्षा
SSC MTS भर्ती में पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है, लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी अगले स्टेज में पहुंचता है ।
लिखित परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें और दिशा निर्देश
SSC MTS Selection Process के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे तहत कुल 2 पेपर्स लिखने होते है जिसके लिए आपको कुछ दिशा – निर्देशो व मुख्य बिंदुओँ का पालन करना होता है जो कि इस प्रकार से हैं –
- SSC MTS CBT में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल हैं, जिन्हें दो सत्रों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सत्र में दो मॉड्यूल हैं,
- SSC MTS पेपर 1, 90 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि 90 मिनट है.
- SSC MTS सत्र 2 परीक्षा में आपके द्वारा की गई प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन है,
- कोई अनुभागीय कटऑफ नहीं है, हालांकि, एक समग्र कट-ऑफ मार्क है जो सीबीटी के लिए आयोग द्वारा तय किया जाता है,
- SSC MTS पेपर 1 के लिए कटऑफ अंक प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए अलग-अलग होंगे और
- सामान्यीकरण प्रक्रिया के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अंक जारी किए जाएंगे आदि।
लिखित परीक्षा एग्जाम पैर्टन
SSC MTS Exam Pattern : Part 1
विषय का नाम | एग्जाम पैर्टन |
गणित (Numerical And Mathematical Ability) | कुल प्रश्नों की संख्या 20कुल अंक60 अंककुल अवधि45 मिनट |
रीजनिंग (Reasoning Ability And Problem Solving) | कुल प्रश्नों की संख्या 20कुल अंक60 अंककुल अवधि45 मिनट |
कुल | कुल प्रश्नों की संख्या 40कुल अंक120 अंक |
SSC MTS Exam Pattern : Part
सामान्य अध्ययन (General Awareness) | कुल प्रश्नों की संख्या 25कुल अंक75 अंककुल अवधि45 मिनट |
अंग्रेजी भाषा (English Language And Comprehension) | कुल प्रश्नों की संख्या 25कुल अंक75 अंककुल अवधि45 मिनट |
कुल | कुल प्रश्नों की संख्या 50कुल अंक150 अंक |
SSC MTS Selection Process In Hindi का दूसरा चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET )
पहले चरण में सफलतापूर्वक अगले चरण में पहुँचने वाले उम्मीदवारों को PET शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जहां पर उम्मीदवारों को निम्न मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है –
पैदल चाल संबंधी शारीरिक दक्षता की जांच
पैदल चाल | महिला के लिए |
20 मिनट्स में 1 किलोमीटर | |
पुरुष के लिए | |
15 मिनट्स में 1600 मीटर (1.6 किलोमीटर) |
शारीरिक दक्षता परीक्षा – ऊंचाई, सीमा व वजन
मापदंड | शारीरिक दक्षता परीक्षा |
ऊंचाई | पुरुष उम्मीदवारों हेतु 157.5 सेमी महिला उम्मीदवारों हेतु152 सेमी |
सीमा | पुरुष उम्मीदवारों हेतु बिना फुलायें – 75सेमी न्यूनतम फुलाव – 5 सेमी महिला उम्मीदवारों हेतु – महिला उम्मीदवारों हेतु सीने के माप सबंधी मापदंड लागू नहीं होते । |
वजन | महिला उम्मीदवारो हेतु 48 किलोग्राम पुरुष उम्मीदवारोें हेतु – |
SSC MTS Selection Process In Hindi का तीसरा चरण – दस्तावेजो का सत्यापन ( DV )
तीसरे व अन्तिम चरण मे आपके दस्तावेजो का सत्यापन किया जाता है जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजो को तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Matriculation/ Secondary Certificate.
- Order/ letter in respect of equivalent Educational Qualifications, indicating the Authority (with number and date) under which it has been so treated, in respect of
equivalent clause in Essential Qualifications, if a candidate is claiming a particular qualification as equivalent qualification. - Caste/ Category Certificate, if belongs to reserved categories.
- Persons with Disabilities Certificate in the required format, if applicable.
- Relevant Certificate if seeking any age relaxation.
- No Objection Certificate, in case already employed in Government/ Government undertakings आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको SSC MTS Selection Process In Hindi दस्तावेजो के सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा ताकि आपके दस्तावेजो का सत्यापन करके भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाया जा सकें।
अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी युवाओं व आवेदको को विस्तार से पूरे चयन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप सभी आवेदक व युवा अपनी- अपनी भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर सकें।
सारांश
उपरोक्त पोस्ट में हमने आपको SSC MTS Selection Process In Hindi भर्ती परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई है ताकि आप अपनी तैयारी को निर्बाध जारी रखें और अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त करें । किसी भी भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के अलिए आपको सबसे पहले उस भर्ती परीक्षा की सिलेक्शन प्रोसेस की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है । सभी पाठकों को हमारी और से सम्पूर्ण प्रोसेस और जानकारी दी गई है, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कमेन्ट करें ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन कैसे होगा?
पूरी चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
क्या SSC MTS परीक्षा में फिजिकल होता है?
जी हां, इसमे शारीरिक जांच परीक्षा होती है ये पुरुष उम्मीदवार व महिला उम्मीदवार दोनों के लिए ही आयोजित होती है। हालांकि दोनों के लिए मापदंड अलग अलग होते है जो इस पोस्ट में ऊपर बताए गए है ।
SSC MTS भर्ती परीक्षा के कितने चरण है ?
SSC MTS भर्ती परीक्षा में 3 चरण होते है, अंतिम चरण डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का होता है ।
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |