NOKRIPUR.COM पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है 🙏
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Main Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा  टाइम टेबल जारी हो गया है, देखिए यहां से

REET Main Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा  टाइम टेबल जारी हो गया है, देखिए यहां से.  REET Main Exam Date 2023 Check, REET Mukhy Parikha Tithi 2023, REET Main Exam Date 2023 Important Links. REET Main Exam Date 2023 Notification. दोस्तों, आज की ताजा खबर: रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. जैसा कि आपको पता होगा कि  राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया गया. और अब रीट मैन एग्जाम डेट 2022 राजस्थान की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने घोषित की है। वहीं राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को होगा. व 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी. 

REET Main Exam Date 2023
REET Main Exam Date 2023

आइये अब बात करते हैं कि कुल कितने आवेदन हुए हैं. तो अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है और इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं.

REET Main Exam Date 2023 
REET Main Exam Date 2023

REET Main Exam Date 2023 OverView

Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Name Rajasthan 3rd Grade Teacher
Vacancy 48,000
Salary ₹37,800/- Per Month
Location Rajasthan
Main Exam Date 25,26,27,28 February, 1 March 2023

REET Main Exam Date 2023

REET Main Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है दोस्तों और राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा. राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम डेट 2022 लेवल फर्स्ट ओ लेवल सेकंड दोनों के लिए परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित होगी. के लिए आयोजित करवाई जाएगी।

REET Main Exam Date 2023 Details Time Table

REET Main Exam Date 2023: 25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारी होगी. इसमें 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक है.

25 को पहली पारी में लेवल वन, दूसरी में विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में सामाजिक अध्ययन, दूसरी में हिंदी, 27 को पहली पारी में संस्कृत, दूसरी में अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में उर्दू, दूसरी पारी में पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में सिंधी विषय की परीक्षा होगी।

REET Main Exam Level 1st Syllabus 2022 Exam Pattern

  • परीक्षा 300 अंकों की है.
  • और एक प्रश्न पत्र होगा।
  • वहीं प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट रहेगा.
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)
(i) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 90 अंक
(ii) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 90 अंक
(iii) विद्यालय विषय
हिंदी 10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान 10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
(iv) शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी 8 अंक
अंग्रेजी 8 अंक
गणित 8 अंक
सामान्य विज्ञान 8 अंक
सामाजिक अध्ययन 8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

REET Main Exam Level 2nd Syllabus 2022 Exam Pattern

अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
i राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 70 अंक
ii राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 60 अंक
iii संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान 120 अंक
iV शैक्षणिक रीति विज्ञान 20 अंक
V शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
Vi सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा।
  • एग्जाम 300 अंकों का होगा।
  • और एक प्रश्न पत्र होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में कुल 150 प्रश्न आएंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए, विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

How To Check REET Main Exam Date 2023

जैसा कि दोस्तों हमने ऊपर बताया कि REET Main Exam Date 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है तो अपनी तैयारी जोरों शोरों से रखिए. लेकिन इसके अलावा अब हम यहां आपको बताने जा रहे हैं  कि आप राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम 2023 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें. उसके लिए हमारे द्वारा नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करिएगा. जो कि इस प्रकार है:-

  • तो सबसे पहले आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाइएगा.
  • अब इसके बाद यहां पर न्यूज़ एंड नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करिएगा.
  • और इसके बाद आप रीट मैन एग्जाम 2023 पर क्लिक करिएगा.
  • अब इतना करने के बाद, सामने आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नोटिस दिखाई देगा.
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या सेव कर लें.

REET Main Exam Date 2023 Important Links

REET Main Exam Date 2023 Release 25,26,27,28 Febuary And 1 March 2023
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

REET Main Exam Date 2023 का आयोजन कब करवाया जाएगा?

रीट मेन एग्जाम 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 इसके अलावा 1 मार्च को किया जाएगा।

 

REET Main Exam Date 2023 नोटिस कैसे डाउनलोड करें?

रीट मेन एग्जाम डेट 2023 का नोटिस डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Whatsapp