Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 खुशखबरी! राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती के लिए 3072 पदों पर भर्ती की जाएगी. Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023, Rajasthan Industrial Security Force bharti 2023, Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 kab ayegi?, Rajasthan Industrial Security Force vacancy 2023. दोस्तों बता दें कि राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए सरकार की तरफ से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. तो खुश हों जाइये और अपनी तैयारी शुरू लड़ दीजिये. बता दें कि राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की गई है. और इस बटालियन में भिवाड़ी चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा शामिल है. वहीं बटालियन के अंतर्गत अनेक जिले और पंजीकृत इकाइयां शामिल है. सबकी जानकारी यहां हमने उपलब्ध करवाई है.
बटालियन में टोटल 3072 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. आइये देखिए है Rajasthan Industrial Security Force vacancy 2023 के बारे मे पूरी खबर यहां से.

Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 news
Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023. देश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। और खबर के अनुसार, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है Rajasthan Industrial Security Force Bharti 2023.
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित होगी. और इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा वहीं इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।
Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 बटालियन के जिले और पंजीकृत इकाईयां
Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023. भिवाड़ी बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। व इनमें 381694 पंजीकृत उद्यम/इकाईयां है।
वहीं चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी जिले की 239339 पंजीकृत इकाईयां है।
व बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, पाली, जालोर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे। और इनमें 353528 पंजीकृत इकाईयां है।
Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 बटालियनों में 3072 पदों का सृजन
Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023. श्री गहलोत ने तीनों बटालियन के लिए कुल 3072 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। जिनमें प्रति बटालियन कमाण्डेंट, डिप्टी कमाण्डेंट का एक-एक पद, सहायक कमाण्डेंट के 10, प्लाटून कमाण्डर के 45 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 200 और कॉनिस्टेबल के 734 पद, कम्पनी कमाण्डेंट के 9 पद, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, नर्स का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद, कुक के 10 पद स्वीकृत किए गए है।
21 करोड़ रुपए की भी वित्तीय स्वीकृति Check
श्री गहलोत ने बटालियन्स को विभिन्न वाहन, फर्नीचर इत्यादि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. तो इस स्वीकृति से प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. तो सीधा अर्थ है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व में राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में घोषणा की. जिससे सभी युवाओं मे खुशी की लहर उठ गयी है. तो जैसे ही Rajasthan Industrial Security Force Recruitment 2023 की कोई नयी खबर आती है तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे.
तो दोस्तों हम ऐसी ही महत्वपूर्ण नौकरी की खबर आप सभी के लिए लाते रहते हैं. इसके साथ ही अन्य नौकरी की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिएगा. व साथ ही हमारे वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहिएगा क्योंकि हम ऐसी ही महत्वपूर्ण व नयी / ताज़ा जॉब्स की न्यूज़ लाते रहते हैं.
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |