Rajasthan High Court LDC Exam Rule हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए नए नियम अभी अभी जारी : राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 और 19 मार्च को किया जा रहा है जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन सभी के लिए विभाग ने नियम जारी कर दिए हैं । इसलिए जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं नीचे दिए हुए नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर के ही परीक्षा केंद्र पर जाए ताकि आपको परीक्षा केंद्र पर कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
Rajasthan High Court LDC Exam Rule
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2023 के लिए परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा हेतु गाइड लाइन जारी हो चुकी है इसलिए जो अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा में शामिल हो रहे नीचे दिए हुए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे । यदि नीचे दी हुई गाइड लाइन में आप किसी भी प्रकार की चूक करते हैं तो आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा इसलिए यदि आप परीक्षा दे रहे हैं तो नीचे दी हुई गाइडलाइन को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले और ऑफिसियल गाइड लाइन को आप पीडीएफ डाउनलोड करके भी पढ़ सकते हैं ।
Rajasthan High Court LDC प्रवेश पत्र उल्लेखित विवरण
हाईट कोर्ट LDC प्रवेश पत्र में परीक्षा से संबंधित विवरण होगा। उम्मीदवारों को अपने राज सीईटी प्रवेश पत्र पर निम्नलिखित विवरणों की जांच करने की आवश्यकता है
- Candidate’s name
- Date of birth
- Roll Number
- Registration Number
- Exam Centre
- Exam date
- Shift timing
- Candidate’s clear Photograph
- Candidate’s Father/Mother Name
- Signature of the candidate
- Examination name
- Description of the exam (subjects, duration etc)
- Candidate’s and Invigilator’s signature
Rajasthan High Court LDC Exam Rule 2023 Points
निम्नलिखित स्थितियों में प्रश्न के उत्तर का मूल्यांकन नही किया जाएगा-
यदि अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक गोले को काला किया जाता है या यदि अभ्यर्थी द्वारा गोले को गलत विधि से काला किया जाता है या यदि अभ्यर्थी द्वारा पहले से भरे गए गोले को मिटाने हेतु व्हाईटनर का प्रयोग किया जाता है। यदि अभ्यर्थी द्वारा गोला भरते समय, गोले पर पैन की स्याही का फैलाव हो गया हो।
निम्नलिखित स्थितियों में अभ्यर्थी के ओ.एम.आर, उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं किया जाकर उन्हें मूल्यांकन की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा:-
परीक्षा समाप्त होने पर निरीक्षक द्वारा निर्देशित नहीं किये जाने तक अभ्यर्थी अपनी सीट से न उठें।सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु अभ्यर्थियों को एक-एक कर बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।अभ्यर्थी जो नोडल अधिकारियों / केन्द्राधीक्षक / निरीक्षक द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अवज्ञा करता है या जो असभ्य या अवज्ञाकारी व्यवहार का दोषी पाया जाता है, वह परीक्षा कक्ष / हॉल से तुरन्त निष्कासित किये जाने हेतु उत्तरदायी होगा।इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से विवर्जित कर दिया जाएगा एवं दाण्डिक कार्यवाही के अधीन भी रखा जा सकता है परीक्षा में बैठने हेतु अभ्यर्थियों के लिए कोई यात्रा भत्ता / भोजन मत्ता देय नहीं होगा।
परीक्षा के दौरान चार (4) तरह की घण्टी (bell) बजायी जाएगी –
Distribution Bell परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व Commencement Bell परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय पर Warning Bell परीक्षा की समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व Conclusion Bell परीक्षा की समाप्ति के लिए निर्धारित समय पर ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व अर्थात Distribution Bell पर वितरित किया जायेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह ओ. एम. आर उत्तर पत्रक को ठीक से जांच लेवें तथा कटे-फटे होने की स्थिति में निरीक्षक (invigilator) से बदलवा लेवे।
Rajasthan High Court LDC Exam Rule 2023 PDF
- यदि अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक गोले को काला किया जाता है या
- यदि अभ्यर्थी द्वारा गोले को गलत विधि से काला किया जाता है या
- यदि अभ्यर्थी द्वारा पहले से भरे गए गोले को मिटाने हेतु व्हाईटनर का प्रयोग किया जाता है।
- यदि अभ्यर्थी द्वारा गोला भरते समय, गोले पर पैन की स्याही का फैलाव हो गया हो।
- यदि अभ्यर्थी द्वारा रोल नम्बर के गोले भरते समय एक अंक के नीचे एक से अधिक गोले को काला किया गया है या
- यदि अभ्यर्थी द्वारा रोल नम्बर के गोले भरते समय उन्हें गलत विधि से काला किया गया है |
- MP Group 4 Recruitment 2023 एमपी ग्रुप 4 के 3045 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
- RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के 1952 पदों पर भर्ती
Rajasthan High Court LDC Exam Rule 2023 Important Links
Rule PDF | Click Here PDF |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
FAQ – Rajasthan High Court LDC Exam Rule
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा 2023 का आयोजन कब होगा?
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 और 19 मार्च को किया जा रहा है ।
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्देश क्या है?
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्देश संबंधित सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |