Rajasthan Board Exam Form 2023 राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू. Rajasthan Board Exam Form 2023 news, Rajasthan Board Exam Form 2023. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से वर्ष 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी नियमित एवं प्राइवेट परीक्षार्थी हेतु परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. तो ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2023 तक होंगे दोस्तों. Rajasthan Board Exam Form 2023.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम फॉर्म के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ में ऑनलाइन फॉर्म एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2023 रखी गई है. व दूसरी ओर शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 है. Rajasthan Board Exam Form 2023.
आवेदन पत्र एवं चला नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 तक रखी गई है. वहीं अतिरिक्त शुल्क के साथ में 26 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है. और बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 है. बता दें कि आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 है.

Rajasthan Board Exam Form 2023 Application Fees
Rajasthan Board Exam Form 2023 application fees. परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये 600 /- तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 650/- निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 100 /- प्रति विषय पृथक से देय होगा.
- परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये 600 रूपये
- तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 600 पचास रूपये निर्धारित है।
- प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सौ रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा
- विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN) दृष्टिबाधित परीक्षार्थी/दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों/पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रूपये जमा कराना होगा।
Rajasthan Board Exam Form 2023 Guidelines
- 1. विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें – बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login कर आवेदन-पत्र भरे. नेशनल कॉउन्सिल फोर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से आई.टी.आई. / पोलिटेक्निक उत्तीर्ण परीक्षार्थी समकक्षता प्राप्त करने तथा माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) हेतु भी उपरोक्त निर्धारित तिथियों में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा. बता दें कि ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान की है. और निजी संस्था प्रधान अपने विद्यालय का वार्षिक शुल्क (बोर्ड सम्बद्धता ऑनलाईन आवेदन से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें। (इसके अभाव में ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।)
- 2. Login कैसे करें?- सभी विद्यालयों के Login ID तथा Password गत वर्ष के अनुरूप ही रहेगें।
- 3. विद्यालयों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र भरना :- नमूने का आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है जहाँ से इन्हें डाउनलोड करके आवेदन पत्रों की फोटो प्रतियां करवाकर प्रत्येक परीक्षार्थी से भरवाऐं. इन पर परीक्षार्थी का फोटो लगवाकर काली स्याही से हस्ताक्षर भी होंगे। इन परीक्षा आवेदन-पत्रों की पूर्ति विद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार सुनिश्चित कर लें। परीक्षार्थियों के भरे हुए परीक्षा आवेदन-पत्र एवं शाला का User ID तथा Password का बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परीक्षा वर्ष 2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें तथा आवेदन पत्र आनलाईन भरें।
- (4)(अ) विद्यालय प्रोफाईल भरना:- सर्वप्रथम विद्यालय के प्रोफाईल की पूर्ति करें जिसमें शाला प्रधान का नाम दूरभाष संख्या, मोबाईल नम्बर, जमा वार्षिक शुल्क का विवरण एवं विद्यालय को बोर्ड से सम्बद्धता, किन किन विषयों में सम्बद्धता प्राप्त की गई है क्रमोन्नति दिनांक, गत वर्ष का परीक्षा केन्द्र एवं गत वर्ष की परीक्षार्थियों की संख्या एवं विद्यालय में मा / उ.मा. कक्षा का अध्यापन करवाने वाले अध्यापकों का विवरण आदि आवश्यक सूचनायें तथा प्रायोगिक परीक्षा / शेष उत्तर पुस्तिकाओं आदि की सूचना भी दी जानी हैं। परीक्षा आवेदन-पत्र भरना ऐसे :- विद्यालय के परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरे जाने हैं ये आवेदन पत्र पूर्व में T भरे हुए हस्तलिखित आवेदन पत्रों के आधार पर भरे जायेंगे। आवेदन पत्र भरते समय जाति कोड का सही-सही उल्लेख करें। इसमें कोई संशोधन नहीं किया जायेगा बाद मे तो इस बात का ध्यान रखिएगा. विद्यालयों के शाला प्रधान द्वारा अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र शाला दर्पण के ई पोर्टल पर दर्ज परीक्षार्थियों के क्रमांक डालने पर परीक्षार्थी का नाम, पिता व माता का नाम एंव जन्म तिथि स्वतः दर्ज हो जाऐगी. इससे किसी भी प्रकार का संशोधन शाला स्तर पर नहीं किया जा सकेगा। यदि कोई संशोधन अपेक्षित हो तो पहले शाला दर्पण पोर्टल पर संशोधन करवा कर ही आवेदन पत्र में भरिएगा.
- (स) पात्रता प्रमाण पत्र – अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को इस बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा. राजस्थान बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी अन्य बोर्ड से प्रवर्जित छात्रों के शाला प्रधान ऑनलाईन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे तथा CBEO से इसे प्रमाणित करावे पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा। (विस्तृत विवरण प्रपत्र 33 परिशिष्ट-2 में देखें)
- (द) चैकलिस्ट प्राप्त करना सभी आवेदन पत्रों की पूर्ति के पश्चात् उनका प्रिन्ट आउट (PROVISIONAL FORM FOR CORRECTION) निकलवा कर मूल आवेदन-पत्र / विद्यालय रिकॉर्ड से भली-भांति जांच कर परीक्षार्थियों से हस्ताक्षर करवा ले तथा आवश्यक होने पर आनलाईन डाटा में संशोधन करें।
- (य) चालान फार्म व अग्रेषण सूची प्रिण्ट करना सभी संशोधन पूरे होने के पश्चात Data Lock पर क्लिक करें Data Lock के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होगा चालान बनाने हेतु 1. बडौदा राजस्थान ग्रामीण बँक 2. आई.सी.आई.सी.आई बैंक एवं पोर्टल पर उपलब्ध अन्य बैंक का चयन करे तत्पश्चात् चालान फार्म तथा परीक्षार्थियों की अग्रेषण सूची प्रिंट करें। एक बार चालान भुचित होने के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र पुनः भरने के लिये चालान का शुल्क संबंधित बैंक पर जमा कराना अथवा पूर्व चालान को निरस्त करना आवश्यक है। चालान निरस्त करने की स्थिति में उस चालान से संबंधित सभी परीक्षा आवेदन-पत्र Delete हो जायेंगे।
- (२) Online Challan मुद्रण दिनांक से परीक्षा शुल्क की राशि निर्धारित अंतिम तिथि तक बैंक में जमा करायी जा सकेगी। यदि बैंक का अवकाश है तो उसके अगले कार्यदिवस में जमा होगी। चालान पर बैंक में शुल्क जमा कराने की प्रारम्भिक एवं अन्तिम तिथि मुद्रित होगी। इस अवधि में ही बैंक में परीक्षा शुल्क जमा कराना अनिवार्य
- 4. परीक्षा शुल्क जमा कराना :- परीक्षा शुल्क चालान 4 प्रतियों में मय शुल्क विवरण प्राप्त होगा. और चालान के साथ परीक्षार्थियों की अग्रेषण सूची भी दो प्रतियों में मुद्रित की जानी है। आप चालान, अग्रेषण सूची की दो प्रतियाँ एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित अवधि में नकद बैंक में जमा करवाएं। और बैंक द्वारा शुल्क जमा करने के पश्चात् अग्रेषण सूची की एक प्रति पर बैंक की सील लगाकर तथा चालान फार्म की 3 प्रतियाँ वापस लौटा दी जायेगी। बैंक द्वारा चालान फार्म पर एक Transaction No. अंकित किया जायेगा।
- 5. परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन मुद्रित करना :- परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात् पुनः बोर्ड की वेबसाईट पर Login कर लें.चालान फार्म पर अंकित Transaction No. Token No. जो कि बैंक द्वारा भरा गया है, बैंक द्वारा जारी ट्रांजेक्शन ID / टोकन नम्बर का सत्यापन होने के बाद ही आवेदन पत्र मुद्रित हो सकेंगे। अस्थायी आवेदन पत्र (PROVISIONAL FORM FOR CORRECTION) किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इन ऑनलाईन मुद्रित परीक्षा आवेदन पत्रों को प्रमाणित कर आपको हस्ताक्षर करके विद्यालय की सील अंकित करनी है। प्रत्येक परीक्षा आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न की जाये।
- 6. ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र, अग्रेषण सूची तथा चालान की प्रतियों नोडल केन्द्र पर जमा करना:- बैंक द्वारा सील लगाकर दी गई अग्रेषण सूची की एक फोटो प्रति करवा कर अपने पास सुरक्षित रखें। विद्यालय प्रोफाईल की मूल प्रति, ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र मय प्रलेखों एवं शाला को बोर्ड से सम्बद्धता, किन-किन विषयों में सम्बद्धता प्राप्त की गई है तथा कमोन्नत एवं उ.मा. परीक्षा की बोर्ड से सम्बद्धता संबंधी आदेशों की प्रमाणित प्रति एवं चालान की दो प्रतियों व प्रपत्र 127 व 128 के साथ अपने निर्धारित नोडल केन्द्र पर निर्धारित अवधि में जमा करावें ।
- 7. एक से अधिक बार ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने हेतु पुनः क्रम संख्या 3 (ब) से 8 तक की प्रक्रिया अपनायें।
- विद्यालय की प्रोफाईल दोबारा फीड नहीं करना है यदि इसमें संशोधन हो तो किये जा सकते हैं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866 2632967, 2632069 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
नोट :- नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय / तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र अग्रेषित करवा सकेंगे।
और परीक्षार्थी स्वयं बैंक के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे. आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने हेतु विस्तृत निर्देश प्रपत्र 33 प्रपत्र 34 बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है जहां से हॉर्ड कापी मुद्रित कर उपयोग में ली जा सकती है।
How To Apply Rajasthan Board Exam Form 2023
विद्यालयों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र भरना :- नमूने का आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है जहाँ से इन्हें डाउनलोड करके आवेदन पत्रों की फोटो प्रतियां करवाकर प्रत्येक परीक्षार्थी से भरवाऐं इन पर परीक्षार्थी का फोटो लगवाकर काली स्याही से हस्ताक्षर भी होंगे। इन परीक्षा आवेदन-पत्रों की पूर्ति विद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार सुनिश्चित कर लें। परीक्षार्थियों के भरे हुए परीक्षा आवेदन-पत्र एवं शाला का User ID तथा Password का बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परीक्षा वर्ष 2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें तथा आवेदन पत्र आनलाईन भरें।
Rajasthan Board Exam Form 2023 Important Links:-
Rajasthan Board Exam Form 2023 Online Form Start | Start |
Rajasthan Board Exam Form 2023 Online Form End | 22/09/2023 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click here |
Join Telegram | Click Here |
Rajasthan Board Exam Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
राजस्थान बोर्ड एग्जाम फॉर्म 2023 ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर तक भरे जाएंगे।
Rajasthan Board Exam Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन प्रक्रिया ऊपर दी गई है
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |