WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

PVC Aadhar Card Order | पिवीसी आधार कार्ड | ऐसे घर बैठे मंगवाए पीवीसी आधार कार्ड, सिर्फ 50₹ में

PVC Aadhar Card Order| पिवीसी आधार कार्ड | ऐसे घर बैठे मंगवाए पीवीसी आधार कार्ड, सिर्फ 50₹ में : आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) आज एक बहुत बड़ी जरूरत बन गया है। बैंक खाता खुलवाना हो या पैन कार्ड बनवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या कोई भी सरकारी या गैर सरकारी योजनाओ में लाभ उठाना हो सब कार्यों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो पहचान के लिए काम में आने लगा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह हर जगह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है।

PVC Aadhar Card Order
PVC Aadhar Card Order

What Is PVC Aadhar Card (पिवीसी आधार कार्ड क्या है?)

PVC का मतलब Polyvinyl Chloride है। जब आधार कार्ड को PVC के कार्ड पर प्रिंट कर दिया जाता है तो यह पिवीसी आधार कार्ड बन जाता है। आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन किया हुआ सुरक्षित क्यूआर (QR) कोड का एक ऐसा कार्ड होता है जिसे वाॅलेट/पर्स में डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है। इस कार्ड में माइक्रो टेस्ट, होलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होते हैं। इसमें ओरिजिनल आधार कार्ड की सारी जानकारी होती हैं।

Old Aadhar Card कि समस्याएं

आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकार और इसके कागज की सुरक्षा होती है क्योंकि जेब में रखने पर पसीने या बारिश के मोसम मैं पानी से खराब होने का डर बना रहता है। इसके समाधान के लिए UIDAI ने Aadhar Card PVC कार्ड पर प्रिंट करना शुरू किया है। जिसमे कई तरह के सिक्यूरिटी फीचर भी शामिल किये गए है। PVC Aadhar Card पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

UIDAI पीवीसी कार्ड सर्विस कब शुरु हुई

आधार कार्ड की सुरक्षा और आपकी सुविधा को देखते हुए UIDAI ने पिछले साल प्लास्टिक (PVC Card) से बने आधार कार्ड बनाने शुरू किए थे। प्लास्टिक से बने आधार कार्ड पेपर से बने आधार कार्ड की तुलना में काफी छोटा, सुरक्षित एवं टिकाऊ होता हैं। ये कार्ड आकार में बिल्कुल आपके ATM Card जितना बड़ा होता है जिसे आसानी से वॉलेट (जेब) में रखा जा सकता है। जैसा कि अभी हमने आपको बताया था कि पेपर से बने आधार कार्ड वॉलेट में रखने से खराब हो जाते हैं, पीवीसी आधार कार्ड वॉलेट में भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इतना ही नहीं, ये पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होगा।

PVC AADHAR CARD Benefits (पिवीसी आधार कार्ड के लाभ)

  • PVC AADHAR CARD में QR CODE दिया गया है जिससे आप इसका ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
  • कागज वाला आधार कार्ड जल्दी ख़राब हो जाता है और PVC AADHAR CARD प्लास्टिक का होता हैं तो जल्दी ख़राब होने का डर नहीं है।
  • कागज के आधार कार्ड को सँभालने से ज्यादा आसान होता है PVC को संभालना।
  • PVC Aadhar Card Print पानी, पसीने व गिली चिजों से खराब नहीं होता है।
  • पिवीसी आधार कार्ड में अच्छी प्रिंटिंग के साथ साथ लेमिनेशन भी की है।
  • पिवीसी आधार कार्ड में जारी की गई तारीख और प्रिंट की गई तारीख भी सुरक्षा की दृष्टि से की गई है

How To Order PVC Aadhar Card ( पिवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये )

आधार कार्ड PVC कार्ड आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक https://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना हैं।
  • अब आपको MY Aadhar का ओपसन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ORDER AADHAR PVC CARD के ओपसन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे आपका 12 अंको का आधार नंबर माँगा जाएगा। यहाँ पर आपको आधार नंबर भरना हैं।
  • अब ENTER SECURITY CODE वाले में दिया गया CODE यानि की कैप्चा कोड भरना है।
  • अब इसको करने के बाद SEND OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके AADHAR से लिंक वाले नंबर पर OTP आएगा वो यहां पर डालना है।
  • इसके बाद TERMS AND CONDITIONS वाले विकल्प पर क्लिक करके। सबमिट बटन कै दबाना है।
  • इसके बाद आपको आपका AADHAR CARD दिखाई देगा। अब आपको 50 रुपये का ONLINE PAYMENT करने के लिए MAKE PAYMENT पर क्लिक करना होगा।
  • पिवीसी आधार कार्ड का आवेदन शुल्क सफलता पूर्वक हो जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा।अब आपको DOWNLOAD acknowledgement slip वाली बटन पे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी acknowledgement slip और PAYMENT SLIP डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब इसको आप सेव करके रख ले ताकि आप बाद मे अपना AADHAR PVC CARD का स्टेटस देख सके।
  • इसी तरह आप अपना AADHAR PVC CARD बनवा सकते है। और एक सप्ताह में स्पीड पोस्ट की मदद से आधार कार्ड आपके घर आ जाएगा।

PVC Aadhaar Card का स्टेटस कैसे चेक करे।

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट( https://residentpvc.uidai.gov.in/) पर जाना होगा।
  • इसके बाद MY AADHAR वाले विकल्प पे जाकर क्लिक करे।
  • अब इसमें आपको CHECK AADHAR PVC CARD STATUS का विकल्प मिलेगा उसको क्लिक करे।
  • अब एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। आपके सामने इसमें आपसे 28 अंको का SRN , 12 अंको का आधार नंबर और एक कैप्चा भरने के लिए बोला जाएगा।
  • इसके बाद आपको पुछी गई सारी जानकारी सही सही डालनी हैं।
  • अब CHECK STATUS पे क्लिक करो और आपको अपने AADHAR PVC CARD का स्टेटस दिखाई देगा।

PVC Aadhar Card Print Online

PVC Aadhar Card Order Click Here
PVC Aadhar Card Status Check Click Here
Official Website Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp