WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं होंगे, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं होंगे, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें: Order New PVC Aadhaar Card, UIDAI site. PVC Aadhaar Card 2023 Download Link, PVC Aadhaar Card 2023 Online Kaise Apply Karen? दोस्तों, नयी खबर आ रही है और इस खबर के अनुसार, आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार से बने PVC कार्ड, मान्य नहीं होंगे. वही सभी को PVC Aadhaar Card 2023 UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना है. इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं तो बने रहिएगा हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक क्योंकि यहां पर आपको पूरी खबर मिलने वाली है. तो दोस्तों आपको पता है कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर सरकारी कार्यों में किया जाता है. वही आधार कार्ड पहले कागज के बने होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है नए नियम के अनुसार अब आधार कार्ड नए अवतार में दिखाई देगा. यूं कहिए कि अब सबका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह दिखाई देगा. जिसके लिए अलग से लेमिनेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह PVC आधार कार्ड होगा. तो दोस्तों यदि आप PVC Aadhaar Card 2023 की अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इनकी/ आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

PVC Aadhaar Card 2023
PVC Aadhaar Card 2023

 

इसके साथ ही अब सवाल यहां पर यह उठता है कि PVC Aadhaar Card 2023 ऑर्डर करने के लिए आपको कितना शुल्क देना होगा तो आपको बता दें कि इसके लिए शुल्क केवल ₹50 है. वहीं आवेदन करते ही PVC Aadhaar Card 2023, 5 से 6 दिन में यह स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.  

PVC Aadhaar Card 2023 : पुराना आधार कार्ड मान्य नहीं, अब आ गया है नया पीवीसी आधार कार्ड कहाँ से ऑनलाइन आर्डर करें?

PVC Aadhaar Card 2023 कहां से ऑर्डर करें?आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है.ज़ो कि एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से पर्स में आ जाएगा. यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे. ‘ The Unique Identification Authority of India (UIDAI) अब PVC Aadhar Card जारी कर रहा है. 

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card : UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे.’

यह PVC New Aadhaar Card दिखने मे आकर्षक और टिकाऊ है. वहीं इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, माइक्रोटेक्स्ट, घोस्ट इमेज होगा. आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card.

Order New PVC Aadhaar Card : ऐसे पाएं अपना नया आधार पीवीसी कार्ड

  • PVC Aadhaar Card 2023/ आधार पीवीसी कार्ड के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाइएगा.
  • यहां पर आप ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करिएगा.
  • अब आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डाल लें.
  • व सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भर लें
  • और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें.
  • अब उस ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट कर लें.
  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा.
  • इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आप 50₹ की फीस जमा करें.
  • अतः, पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो गया है.

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card के लिए पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद  यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा. और इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. तो दोस्तों प्रक्रिया जान गए हैं इसके बाद अब हम यहां पर आपको PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण लिंक देने जा रहे हैं. जिसे आप जरूर देखिएगा और विजिट करिएगा. 

PVC Aadhaar Card 2023 घर बैठे मंगवाने का रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें : Click Here

Leave a Comment