PFMS Check Your Payment Status बैंक खाते में पैसा आया या नहीं घर बैठे चेक करें: दोस्तों आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बतायेंगे जो आपके लिए अत्यंत उपयोगी होगी। जिसमे अगर आपने किसी भी सरकारी योजना का आवेदन किया है और आप उस पेमेंट कों चेक करना चाहते हैं वह भी घर बैठे बैठे तो, यह काम आसानी से हो जाएगा। Public Financial Management System kya है. पहले इसे Central Plan Schemes Monitoring System (CPSMS) के रूप में जाना जाता था। जो कि एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है व कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंटल द्वारा विकसित और कार्यान्वित है।
Public Financial Management System 2022 सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा क्या है.
पीएफएमएस/ Public Financial Management System, जिसे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा कहा जाता है। ये एक वेब बेस्ड ऑनलइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। pfms पोर्टल पर सरकार के द्वारा सरकारी योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित होती है उनका पेमेंट ट्रांसफर करने का एक प्लेटफार्म है। आप यहाँ से अपना पेमेंट चेक कर सकते हैं। इस उपयोगी सेवा के माध्यम से सभी सरकारी योजना व Schoralship के Fund Transfer करने में पारदर्शिता आई है।
PFMS Check Your Payment Status
PFMS Check Your Payment Status now. दोस्तों यदि आपने किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन किया है तो आप घर बैठे अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर पायेंगे। अब आपको इसके लिए लंबी लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
Note – यहां पर सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा जारी सरकारी योजनाओं के पेमेंट की स्टेटस ही बताई जाती है।
Public Financial Management System / PFMS Benefits
PFMS पोर्टल के क्या क्या लाभ है. आइए जानते हैं विस्तार से-
- पीएफएमएस पीएमएस पर कोई भी नागरिक ऑनलाइन घर बैठे अपना पेमेंट चेक कर सकेंगे।
- इससे सभी नागरिकों के समय की बचत हो पाएगी।
- लाभार्थी के बैंक खाते में डीबटी (DBT) के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है।
- भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में होता है जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई है।
How To Check PFMS Check Your Payment Status
|PFMS Check Your Payment Status kaise check Karen| आइए जानते हैं इसे स्टेप बाय स्टेप-
- सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं, डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
- अब know your पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अब आपसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर डालने को कहा जाएगा। और वेरिफिकेशन कोड पूछा जाएगा जो आपको भरना होगा।
- अब आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा।
- आपको एक ओटीपी मिलेगा, कृपया उस otp को दर्ज कर लें।
- अब आपके सामने आपके बैंक पेमेंट की स्टेटस दिखाई दे जाएगी।
Important links for PFMS Check Your Payment Status
PFMS Check Your Payment Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join ourWhatsapp Group | Click Here |
PFMS Check Your Payment Status क्या है व इसके क्या लाभ है?
पीएफएमएस पोर्टल पेमेंट ट्रांसफर करने का मैनेजमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा करोड़ो खातों में एक साथ धनराशि को ट्रांसफर किया जा सकता है।
PFMS Check Your Payment Status कैसे चेक करें?
पीएफएमएस पोर्टल पर पेमेंट चेक करने की संपूर्ण प्रोसेस लिंक्स के साथ हमने ऊपर लिख दी है।