SBI बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं? अब आप घर बैठे यहां से अपना जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं. open Zero Balance Account in SBI, step by step full process to open Zero Balance Account in SBI. दोस्तों क्या आपको पता है कि आप घर बैठे बैठे एसबीआई में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिए कि अब आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, वो भी घर बैठे बैठे. बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने यहां लोगों को जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है। और इस लेख में हम यहीं जानेंगे कि SBI में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं. तो आइए जानते हैं बात प्रश्न का उत्तर इस लेख के माध्यम से – “How to open zero balance account in SBI”.

open Zero Balance Account in SBI
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? open Zero Balance Account in SBI. बता दें कि एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट, दो तरह से खोल सकते हैं—
- ऑनलाइन तरीका: मोबाइल पर YONO APP से.
- ऑफलाइन तरीका: बैंक शाखा में जाकर खाता खुलवाके.
YONO APP से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
Open Zero Balance Account in SBI. Yono app SBI Account open. तो दोस्तों आइए देखते हैं कि आप किस तरह Yono ऐप की मदद से जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं :-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YONO SBI mobile app डाउनलोड कर लीजिएगा.
- डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिएगा.
- New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
- Open Saving Account पर क्लिक करें.
अब आपके सामने 2 तरह के अकाउंट खोलने के विकल्प प्रकट हो जाएंगे जो कि इस प्रकार होंगे :-
- Digital Saving Account: इसमें अकाउंट अंतिम रूप से चालू कराने के लिए आपको एक बार बैंक की ब्रांच जाना आवश्यक होता है। वहीं इसमें अधिकतम लेन-देन की सीमा या प्रतिबंध नहीं होता.
- Insta Saving Account: इस अकाउंट में आपका अकाउंट तुंरत चालू हो जाता है, लेकिन इसमें कुछ प्रतिबंध रहते हैं। उदाहरण के तौर पर:- किसी एक समय पर 1 लाख रुपए से अधिक बैलेंस नहीं रख सकते. एक साल में कुल मिलाकर 2 लाख रुपए से ज्यादा का लेन-देन नहीं कर सकते. और इस अकाउंट को खुलवाने के 1 साल के भीतर इसे अपनी बैंक शाखा (Home Branch) में जाकर Full KYC account में बदलवाना होगा। वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
तो दोस्तों आपको बता दें कि हम यहां पर Insta Saving Account खोलने की प्रक्रिया बतानें जा रहे हैं। क्योंकि, ये तुरंत खुल जाता है, और इसमें आपको बैंक जाकर कोई दस्तावेज नहीं जमा करना पड़ता।
- तो आप Insta Saving Account के नीचे मौजूद Apply Now के बटन पर क्लिक कर दीजिएगा.
- और तब आप Start a New Application पर क्लिक कर लेना. तो यहां पर Resume Application का विकल्प भी दिखता है. ( इसे छोड दें. यह उन लोगों के लिए होता है, जिसने पहले कभी आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की थी और बीच में save करके छोड़ दी थी)
- आपके सामने SBI Insta Saving Account के बारे में कुछ सूचनाएं दिखती हैं, उन्हें पढ़कर नीचे मौजूद सहमति बॉक्स पर टिक कर दीजिएगा व Next के बटन पर क्लिक कर दीजिएगा.
- अब अपना Mobile Number डाल दीजिए, इसी पर OTP नंबर आयेगा। वहीं E-mail ID हो तो वह भी डाल दीजिएगा( न हो तो छोड़ भी सकते हैं.)
- अगर ईमेल आईडी डालते हैं तो उस पर भी एक अलग OTP नंबर आएगा। फिर नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- बता दें कि आपके मोबाइल नंबर और Email ID (अगर डाला है तो) पर अलग-अलग OTP नंबर आएंगे। उन्हें देखकर OTP बॉक्स में डाल दें। फिर, नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिएगा.
- अब आपको अपने अप्लीकेशन के लिए एक Password सेट करना होगा. व पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों में हो और उसमें कम से कम एक कैपिटल अक्षर (AB), कम से कम एक स्माल अक्षर (ab), और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर (@#$%) अवश्य शामिल हों.
- तो अब आपको दिए गए Sequirity Question में से कोई एक क्वेश्चन और उसका आंसर सेट करना है।
- तब बाद में कभी पासवर्ड भूल जाने पर, इस क्वेश्चन का आंसर देकर, दोबारा पासवर्ड बनाया जा सकता है।
- अंत में, नीचे मौजूद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिएगा.
- तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि अगले 15 दिन के अंदर, इस अप्लीकेशन फॉर्म का इस्तेमाल करके Saving Account खोलने की प्रक्रिया पूरी कर लें. वरना, यह फॉर्म अपने आप डिलीट हो जाएगा।
- तो मैसेज के नीचे मौजूद OK के बटन पर क्लिक कर दीजिएगा.
- स्क्रीन पर एक FATCA/CRS declaration दिखेगा, जिसमें आपको घोषित करना है कि आप, सिर्फ भारत में टैक्स चुकाने के लिए जिम्मेदार हैं। और इस घोषणा के पहले मौजूद खाली बॉक्स में टिक ☑ कर दीजिएगा.
अब, आपसे अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के लिए कुछ सूचनाएं (Personal Details) मांगी जाएंगी.
- तो शुरुआत में, सबसे पहले आपको इस बात के लिए सहमति देनी है कि आपका आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारियां, स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खोलने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। और यह भी कि, आधार कार्ड और पैन कार्ड में दर्ज डीटेल्स में अंतर पाए जाने पर बैंक को अकाउंट बंद करने या रोकने का अधिकार होगा।
- तब इसके बाद, अपना Aadhaar Number डालना है। वहीं यदि आप अपना Aadhaar Number नहीं शो करना चाहते, तो Virtual Aadhaar ID का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Virtual ID बनाने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं— https://resident.uidai.gov.in/vid-generation।
- आधार नंबर या Virtual ID डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा, इसे Submit कर दीजिएगा.
- अब आप अपने जन्म वाला शहर, देश, नागरिकता (Citizenship) और राष्ट्रीयता (Nationality) डाल दीजिएगा. सब भरके अब Next पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको अपना PAN नंबर डालके Next पर क्लिक करना है।
- तब फोटो (आधार में जो लगी थी) पहले से पड़ी हुई दिखेगी। उसे वैरिफाई करके Next पर क्लिक कर दीजिएगा.
- और इसके बाद जो कुछ भी भरने के लिए आपसे कहा जाएगा उसे सावधानी पूर्वक भर दीजिएगा. तब इतना करने के बाद, 15 दिन के अंदर यह आपके पते पर पहुंच जाएगा।
- स्क्रीन पर आपके Saving Account खुलने का मैसेज आ जाता है। इसमें आपका Bank Account Number, CIF नंबर और बैंक ब्रांच का कोड भी दर्ज होगा। आपके फोन पर टंपरेरी यूजर आईडी, एसएमएस के माध्यम से आएगी। उस टंपरेरी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आप इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद Online जमा व निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं।
बैंक ब्रांच जाकर या बैंकमित्र भी खोल सकता हैं जीरो बैलेंस अकाउंट
- एसबीआई बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक लेकर पहुंच जाएं.
- तब form लेकर सारी जानकारी को अच्छे से भर दीजिएगा.
- फोटो व केवाईसी दस्तावेजों (पहचान व पता प्रमाण) की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दीजिएगा व बैंक अधिकारी के पास जमा कर दीजिएगा.
- बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और उसके साथ लगे हुए दस्तावेजों को चेक करके सत्यापित करेंगे।
- और तब इसके बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खोल दिया जाएगा।
तो दोस्तों यह की open Zero Balance Account in SBI की पूरी प्रक्रिया.
Note :- बैंक ब्रांच की तरह ही एसबीआई के बैंक मित्र (Business Correspondents) की मदद से भी आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं।