MGNREGA Job Card Aadhaar Link: मनरेगा जॉब बुरी खबर, किसी भी समय रद्द हो सकते है 1.84 करोड़ जॉब कार्ड : MGNREGA Job Card Aadhaar Link latest news: बिहार के रहने वाले ऐसे जॉब कार्ड धारक, जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या फिर यू कहें कि जिनका आधार कार्ड, उनके जॉब कार्ड से लिंक नहीं है तो उन सभी के लिए एक बुरी खबर है. और वह बुरी खबर यह है कि, किसी भी समय उनका जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है. तो ऐसा क्या करें कि जॉब कार्ड दे देना किया जाए? इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा व MGNREGA Job Card Aadhaar Link के बारे मे आपको पूरी जानकारी लेनी होगी.
वहीं MGNREGA Job Card Aadhaar Link करने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना है. विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल मे दे दी गई है. जल्द से जल्द अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक कर लें औऱ इसका लाभ प्राप्त करें.

मनरेगा जॉब कार्ड धारको के लिए बुरी खबर, किसी भी समय रद्द हो सकते है 1.84 करोड़ जॉब कार्ड – MGNREGA Job Card Aadhaar Link?
MGNREGA Job Card Aadhaar Link, यदि आप भी मनरेगा के लाभार्थी एक जॉब कार्ड धारक है तो आपके लिए यह न्यू अपडेट जरुरी है.
MGNREGA Job Card Aadhaar Link : Highlights
MGNREGA Job Card Aadhaar Link Highlights : ताजा मिले अपडेट के अनुसार, 95,000 से अधिक मनरेगा मजदूरो का भुगतान हुआ लम्बित. व सभी जॉब कार्ड धारको को 26 जनवरी, 2023 तक अपने जॉब कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा, etc.
बिहार मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की बढ़ सकती है मुश्किले, कभी भी रद्द हो सकता है जॉब कार्ड?
MGNREGA Job Card Aadhaar Link news : बिहार के जॉब कार्ड धारकों को ताजा मिली न्यू अपडेट के अनुसार:- आप सभी जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को भी रद्द किया जा सकता है. ऐसी खबर सामने आई है. वहीं ताजा जारी आंकड़ो के अनुसार, पटना जिले के कुल 1.84 करोड़ जॉब कार्डो के रद्द होने का खतरा अभी भी बना हुआ है. साफ़ शब्दों में, इन जॉब कार्ड धारको के भुगतान को लम्बित कर दिया गया है.
किस प्रकार के जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है?
MGNREGA Job Card Aadhaar Link : अगर बात करें इस न्यूज़ की तो इस न्यू अपडेट के तहत उन जॉब कार्ड धारको के जॉब कार्ड को रद्द किया जा सकता है जिनका जॉब कार्ड तो बना है लेकिन इनका आधार कार्ड नहीं बना है. तो इनमें से ज्यादातर वे जॉब कार्ड धारक है जो कि, अपनी आजीविका के लिए दूसरे राज्यो मे प्रवासी मजदूर के तौर पर कार्य करते है या फिर पिछले 3 सालो से मनरेगा मे सक्रिय नहीं है.
जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अन्तिम तिथि क्या है?
MGNREGA Job Card Aadhaar Link,
इस न्यू अपडेट के जारी होते हुए पूरे राज्य मे, युद्ध स्तर पर जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. कहा गया है कि, राज्य के सभी 1.84 करोड़ जॉब कार्ड धारको को 26 जनवरी, 2023 ( लिंक करने की अन्तिम तिथि ) तक अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य होगा. वहीं 26 जनवरी, 2023 तक अपने जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर उनके जॉब कार्ड को रद्द किए जाने की संभावना होगी.
MGNREGA Job Card Aadhaar Link : ताज़ा जारी आंकड़े क्या कहते है?
इस न्यू अपडेट को लेकर संबंधित विभाग द्धारा ताज़ा आंकड़े जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं:-
मद | जॉब कार्ड धारको की संख्या |
कुल मजदूरो की संख्या | 1,14,74,609 |
आधार कार्ड पंजीकृत मजदूरो की संख्या ( जिनका आधार कार्ड बना हुआ है ) | 1,30,06,980 |
वे मजदूर जिनका जॉब कार्ड तो बना है लेकिन आधार कार्ड नहीं बना है | 1,84,04,802 |
पटना जिले मे सक्रिय जॉब कार्ड धारक मजदूरो की कुल संख्या | 95,64,132 |
वे जॉब कार्ड धारक मजदूर जिनका बैंक खाता अलग – अलग बैंको मे खुला हुआ है | 1,64,24,968 |
अभी तक कितने जॉब कार्डो को आधार कार्ड से लिंक किया गया है? | 86,65,317 |
MGNREGA Job Card Aadhaar Link का लाभ व हानि क्या होगा?
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, राज्य मे जो लोग फर्जी जॉब कार्ड लिए बैठे हैं या तो क्यों कहीं कि फिर एक से अधिक जॉब कार्ड धारको की पहचान की जा सकेगी ताकि उनके जॉब कार्ड को रद्द किया जा सके.
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link के बाद राज्य मे एक और फायदा यह होगा कि फर्जी मजदूर कम हो जाएंगे
How to Link Nrega Job Card With Aadhar Card?
How to link Narega job card with Aadhar card. अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें जो कि, इस प्रकार से हैं:-
- MGNREGA Job Card Aadhaar Link करने के लिए आप सबसे पहले आप सभी Application For Linking Aadhar Number Form को डाउनलोड कर लें. जो कि, इस प्रकार का है:-
- और अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना है और प्रिंट करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है.
- और इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना है.
- अन्तत: अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिश/ डाक घर मे जाकर अपने इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लें.
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने जॉब कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है।
MGNREGA Job Card Aadhaar Link important links :-
Direct Link To Download Aadhar Card Linking Form | Please Click Here |
Join Our Telegram Group | Please Click Here |
Direct Link To Download Complete Notification | Please Click Here |
मैं अपने आधार कार्ड को अपने जॉब कार्ड से कैसे लिंक कर सकता हूँ?
कुछ बातों की जांच की जाएगी, जिन्हें हमने नीचे सूचीबद्ध किया है: SECC टिन नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या सत्यापित करें। सक्षम अधिकारी को कार्यकर्ता की व्यक्तिगत या पारिवारिक तस्वीर को प्रमाणित करना चाहिए। जॉब कार्ड को वर्तमान मांग, पूर्ण कार्य और आवंटन के साथ अद्यतन किया जाना चाहिए।
क्या नरेगा जॉब कार्ड आधार कार्ड है?
मनरेगा के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन के काम की गारंटी देती है और इस साल अब तक 198.89 करोड़ मानव दिवस काम किया जा चुका है। इसमें इन श्रमिकों को इस साल न्यूनतम मजदूरी 216 रुपये मिल रही है। यही नहीं, सभी श्रमिकों के खातों का भी आधार नंबर से सत्यापन किया जाएगा।
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |