Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी है, फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा आवेदन ऐसे करें. Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen, Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen apply online. एक किसान अपनी फसलों के लिए काफी मेहनत करता है लेकिन जब उसकी फसल खराब हो जाती है तो वह काफी परेशानी में आ जाता है और उसे काफी धन का नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में उसकी स्थिति काफी बुरी हो जाती है. परंतु किसान भाइयों आज आपके लिए एक खुशखबरी है, बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान में प्रतिकूल मौसम में फसल खराब होने के बाद में 72 घंटे के बाद भी बीमित फसल की 72 घंटे के अंदर संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को खराबी की सूचना देने के बाद आप किसान भाइयों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है। वहीं इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल खराब होने से आए संकट से बचाना तथा कुछ आर्थिक सहायता करना है. तो दोस्तों आपसे निवेदन है कि आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको इसकी जानकारी पूरी मिल जाए.

Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसान को मिलेगा खराब फसल होने पर मुआवजा
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen. जैसा कि किसानों के हित में सरकार की कई नई योजनाएं चला रही है. भारत के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की. और यह निश्चित हुआ है कि यदि प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी बारिश और ओलों से यदि फसल बर्बाद होती है तो भारत सरकार इस योजना के तहत किसानों को मुआवजा देगी.
तो याद रहें कि यदि किसी किसान की ओलावृष्टि या बारिश के कारण कोई फसल खराब हो जाती है तो उस किसान को 72 घंटे के अंदर जिले में कार्यरत बीमा कंपनि को खराब हुई फसल के बारे में जानकारी देना है. तथा उसका बीमा कवर करवाना है. तो खराब फसल होने पर मुआवजा कैसे लेना है इसकी संपूर्ण जानकारी यहां से देखते हैं.
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karne शिकायत कहाँ करें?
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen. दोस्तों यदि आपकी भी फसल बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हो गई है और आप शिकायत करना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप कैसे इसकी शिकायत करें. तो बता दें कि सभी किसान जिनकी फसल खराब हुई है उन सभी को नीचे दिए हुए जिले वाइज टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने जिले की बीमा कंपनी को फसल खराब की सूचना देनी है. और इस बात का तो खास ध्यान रहे कि यह सूचना आपको ओलावृष्टि था बारिश के कारण हुई फसल खराब से 72 घंटे बाद देनी है. वहीं 72 घंटे के बाद जानकारी दी जाती है तो उसके ऊपर कार्यवाही नहीं होगी. तो जिले वाइज टोल फ्री नंबर पर शिकायत करवा कर मुआवजा प्राप्त करें इसके लिए इस लिस्ट को नीचे से देखिएगा.
Kharab Fasal Ka Muavja Toll Free Number
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen. Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen toll free number. किसान भाई जिनकी फसल खराब हो चुकी है वे इसकी सूचना नीचे दिए वह टोल फ्री नंबर के माध्यम से दे सकते हैं. यहाँ हमने नीचे जिले वाइज टोल फ्री नंबर तथा उस जिले में प्रोवाइड करवा रही बीमा कंपनी के नाम तथा टोल फ्री सहित जानकारी उपलब्ध करवाई है यदि किसी किसान के फसल ओलावृष्टि या बारिश के कारण खराब हो चुकी है तो वह किसान नीचे दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके फसल खराब की सूचना दे सकता है ।
बीमा कंपनी | जिलों का नाम | टोल फ्री नंबर |
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड | बारां, धौलपुर,हनुमानगढ़, बाड़मेर ,करौली ,झुंझुनू, उदयपुर | 18004196116 |
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | चूरू, भीलवाड़ा ,राजसमंद ,झालावाड़ ,दोसा ,श्रीगंगानगर एवं अलवर | 18002091111 |
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बांसवाड़ा ,भरतपुर ,नागौर ,जयपुर, प्रतापगढ़, पाली | 18001024088 |
फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर | 18002664141 |
बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | अजमेर ,जालौर ,सवाई माधोपुर व कोटा | 18002095959 |
एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | जैसलमेर सीकर | 18002660700 |
यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बीकानेर, चित्तौड़गढ़ में सिरोही | 18002005142 |
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Le?
Kharab Fasal Ka Muavja लेने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया यहां उपलब्ध है.
Kharab Fasal Ka Muavja कंप्लेंट टोल फ्री नंबर क्या है ?
खराब फसल के मुहावजा के किए कंप्लेंट टोल फ्री नंबर इस पोस्ट में सभी जिलों वाइज उपलब्ध है ।
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |