Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen, फ़सल खराब होने पर किसानों को मिल रहा है फसल मुआवजा, आवेदन करें अभी यहाँ से: fasal muaawja per taaja khabar 2023, खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें?, Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen?. सभी किसान भाइयों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी — फ़सल खराब होने की स्थिति में मुआवजा प्राप्त कर सकता है वह किसान. दोस्तों यह खबर उन सभी के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है जिनकी फसल मौसम की विपरीत परिस्थिति के कारण खराब हो गई थी और उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा था. और अब ऐसे किसान भाइयों को फसल का मुआवजा कैसे मिलेगा? यह जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा और जानना होगा कि Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen. व फसल मुआवजा की लिस्ट कैसे देखें? फसल बीमा की शिकायत कैसे करें? इतना ही नहीं बल्कि जमीन का मुआवजा कैसे देखें? इस सब की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने की कोशिश करेंगे. तो दोस्तों हम आपको बता दें कि इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकार अपना पर्सनल बीमा प्राप्त कर सकता है और इस फसल बीमा के अंदर मौसम की विपरीत परिस्थितियों में जो भी हो उनके लिए लागू होगा.
- Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen
Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen
Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen : ध्यान रहे कि राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घण्टे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को खराबे की सूचना देना जरूरी होगा. सीधे शब्दों में कहें तो किसान को खराब हुई फसल की सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को देनी है. और यदि कोई किसान फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के अंदर अपने जिले की बीमा कंपनी को देता है तो उसे उसका मुआवजा मिल जाएगा। और आपको यह सूचना कहां पर देनी है, किस पते पर देनी है इसकी पूरी जानकारी हमने अंत में दिया है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर देखिएगा.
Kharab Fasal ka Muaawja kaise Prapt karen : फसल खराब होने की सूचना 72 घंटे में दें
कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओलावृष्टि व जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना अनिवार्य है। और इसकी सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रोप इंश्योरेंस ऎप के माध्यम से कोई भी किसान दे सकता है। इसके अतिरिक्त प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं।
वही यह भी जान लीजिए कि फसल खराबे की सूचना कोई भी बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दें सकतें है. इसके अतिरिक्त प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय और संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। जैसा कि हमने ऊपर बता दिया है कि सभी किसान भाइयो को फसल खराब होने की सूचना घटना के 72 घंटे के अंदर देनी अनिवार्य होगी ताकि आप सभी को अपनी फसल का मुआवजा मिल सके। तो चलिए इसके बाद अब जानते हैं कि जिलों के टोल फ्री नंबर क्या है. जिससे किसान जिले के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen : बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं ताकि आप अपने जिले के अनुसार उन्हें संपर्क कर सकें. तो बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर कुछ इस प्रकार हैं:-
• एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जिले बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर टोल फ्री नंबर 18004196116
• एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर टोल फ्री नंबर 18002091111
•बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा टोल फ्री नंबर 18002095959
• एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले जैसलमेर, सीकर एवं टोंक टोल फ्री नंबर 1800266 0700
•रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ टोल फ्री नंबर 18001024088
• फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर टोल फ्री नंबर 1800266 414
• यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बीकानेर,चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही टोल फ्री नंबर 18002005142
Follow Our Social Media Handles
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Follow On Instagram | Like On Facebook |
Subscribe On Youtube | Follow On Twitter |