WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू :  समाज मे लड़कियों की पढ़ाई को लेकर एक नकारात्मक सोच को बदलने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत जी ने राज्य के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग की सभी छात्राओं के लिए कालीबाई स्कूटी योजना 2023 शुरू की है, जिसके ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे, राजस्थान की स्कूटी योजना के तहत प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान कर लाभवनती किया जाता है।इसके लिए हर जिले के लिए स्कूटी की संख्या निश्चित किया गया है। यहां, इस आर्टिकल में आपको के Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से मिलेगी |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

हम आपको बता दें कि,आज के समाज में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर नकारात्मक सोच को बदलने हेतु सरकार द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। और इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की जाती है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। आज हम यहां आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, तथा इस योजना की जानकारी और पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, लाभार्थी सूची आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे आप आर्टिकल में अंत तक बने रहे |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Overview

योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना (स्कूटी योजना)
सम्बंधित राज्य   राजस्थान
लाभ मुफ्त स्कूटी
लाभार्थी राजस्थान की छात्राएं
उद्देश्य मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना
साल 2023-2024
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन मोड
kalibai scooty yojana 2023 last date अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट @hte.rajasthan.gov.in

 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 लाभ

  • हेलमेट
  • 2 लीटर पेट्रोल
  • 5 वर्षीय तृतीय पक्ष कार बीमा
  • 1 वर्ष का सामान्य बीमा
  • छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय
  • Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana 2023 के तहत मेधावी छात्रा को फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी। जिसका पंजीकरण कर छात्रा के नाम पर हस्तांतरण कर दिया जायेगा।
  • छात्रा को स्कूटी का 1 साल का सामान्‍य बीमा व 5 साल का थर्ड पार्टी बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • स्कूटी प्रदान करते समय छात्रा को 2 लीटर पेट्रोल भरकर दिया जायेगा। और साथ में छात्रा को हेलमेट भी प्रदान किया जाएगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 स्कूटी संख्या का वितरण अनुपात

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय विद्यालयों में 50% स्कूटी एवं निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25% स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25% स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • स्कूटी संख्या में विज्ञान के क्षेत्र में कुल 40%, वाणिज्य सकाए में 5% एवं कला संकाय में 55% स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके अलावा संभागीय स्तर पर वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग को कुल 7 स्कूटी वितरित किए जाएंगे।
  • स्कूटी वितरण की संख्या आवश्यकता अनुसार कम या ज्यादा की जा सकती है।
  • लाभार्थी द्वारा न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा नहीं किया जा सकता।
  • इस योजना के अंतर्गत चयन जिलेवार वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 पात्रता

  • आवेदक छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • योजना के लाभ राज्य के सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आदि को प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का लाभ पाने के लिए राजस्थान बोर्ड की छात्राओं को 12वीं में 65% अंक और सीबीएसई बोर्ड की छात्राओं को 75 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • और यदि कोई छात्रा 12वीं पास कर महाविद्यालय या किसी भी कोर्स में नियमित एडमिशन लेती है, तो वह भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  • आवेदनकर्ता छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Important Document

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना (स्कूटी योजना) Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 की योजनाओ का लाभ लेना चाहते हो तो आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए नीचे दी गई दस्तावेजों की लिस्ट होना जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • संस्थान द्वारा प्रदान किया गया उपस्थिति प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र (यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो)

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना जिलेवार स्कूटी वितरण

जिलों के नाम Science Commerce Arts
अजमेर 20 3 28
अलवर 20 3 28
बांसवाड़ा 20 3 28
बरन 20 3 28
बाड़मेर 20 3 28
भरतपुर 20 3 28
भिलवाड़ा 20 3 28
बीकानेर 20 3 28
बूंदी 20 3 28
चित्तोड़गढ़ 20 3 28
चुरू 20 3 28
दौसा 20 3 28
ढोलपुर 20 3 28
डूंगरपुर 20 3 28
हनुमानगढ़ 20 3 28
जैसलमेर 20 3 28
झालौड़ 20 3 28
झालावाड़ 20 3 28
झुंझुनु 20 3 28
जोधपुर 20 3 28
करौली 20 3 28
कोटा 20 3 28
नागौर 20 3 28
प्रतापगढ़ 20 3 28
राजसमंद 20 3 28
स्वाई मादोपुर 20 3 28
सिकार 20 3 28
सिरोही 20 3 28
श्रीगंगानगर 20 3 28
टोंक 20 3 28
उदयपुर 20 3 28

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना जातिवार स्कूटी वितरण

कैटेगरी कुल स्कूटी दिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC 1000 10
ST 6000 25
EBC 600 06
Minority 750 08
TSP Region 2412 13
NON TSP Region 2499 12

How To Apply Online Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 ?

  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट @hte.rajasthan.gov.in पर विजिट होना होगा,
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट होने के बाद आपके सामने कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023 का पोर्टल दिखाई देगा,
  • इस पोर्टल पर आपको क्लिक करना है,
  • पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा,
  • इस फॉर्म को आप को ध्यान पूर्वक भरना है, तथा भरने के बाद आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजों को इस फोरम के साथ इस स्कैन से स्कैन करके अटैच करना है,
  • फोन अटैच करने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023 का आवेदन हो चुका है,
  • आवेदन होने के बाद आपको इस  रिसिप्ट कॉपी निकाल लेनी और अपने पास रख लेनी है |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Important Links

Yojana Apply Now Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Click Here

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp