Jamin Nakal Kaise Nikale, घर बैठे अपनी जमीन की जमाबंदी, नक्शा व अपना खाता देखें, देखें यहां से पूरी प्रक्रिया अभी!. Jamin Nakal Kaise Nikale. दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं कि राजस्थान में Jamin Nakal Kaise Nikale?/ राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें? तो देरी किस बात की दोस्तों? आइये जानते हैं जमीन नकल निकालने की पूरी प्रक्रिया यहां से वो भी आसान भाषा में अभी. वहीं आप सभी को जानकारी दे दें देगीराजस्थान राजस्व विभाग द्धारा आपको उपरोक्त जानकारी प्रदान करने के लिए ” अपना खाता पोर्टल ” को लांच किया गया है. और इसकी विस्तृत जानकारी आप यहां से देख सकते हैं वो भी आराम से.
- Jamin Nakal Kaise Nikale
Jamin Nakal Kaise Nikale?
घर बैठे अपनी जमीन की जमाबंदी, नक्शा व अपना खाता देखें व जाने कि Jamin Nakal Kaise Nikale यहाँ से राजस्व विभाग द्धारा पूरी भूमि प्रमाणी को पारदर्शी व जबावेदही बनाने के लिए अपना खाता पोर्टल को लांच किया गया है. जिसकी सहायता से आप अपनी भूमि की सभी जानकारीयो को घर बैठे ही चेक कर पाएं.
तो यहाँ हम अपना खाता पोर्टल की मदद से यह भी बतायेेगे कि, अपना खाता नकल कैसे देखें.
Jamin Nakal Kaise Nikale राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ व विशेषतायें
राजस्थान राजस्व विभाग द्धारा अपना खाता पोर्टल से प्राप्त होने वाले लाभ एंव विशेषताओं का वर्णन कुछ इस प्रकार है:-
- राजस्थान सरकार द्धारा जारी अपना खाता पोर्टल की मदद से आप घर बैठे अपनी किसी भी जमीन का Jamin Nakal निकाल सकते है.
- अपना खाता पोर्टल की मदद से आप आसानी से अपनी भूमि की ऑनलाइन जमाबंदी निकाल सकते है व साथ ही साथ अपनी जमाबंदी की नकल निकाल सकते है,
- राज्य के प्रत्येक भूमि मालिक का सतत व सर्वांगिन विकास होगा.
- अपना खाता पोर्टल की मदद से आप अपनी भूमि की सभी जानकारीयों को ऑनलाइन कहीं पर भी कभी चेक कर पायेगे.
- इस पोर्टल की मदद से ना केवल राज्य के सभी भूमि मालिको को उनकी भूमि की पर्याप्त जानकारी प्राप्त होगी बल्कि भूमि संबंधी विवादों मे भी कमी आएगी.
Step By Step Online Process of Jamin Nakal Kaise Nikale
- Jamin Nakal Kaise Nikale के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना है.
- वहाँ आपको राजस्थान का नक्शा देखने को मिलेगा जिसमे से आपको अपने जिले के विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा.
- अब इस पेज पर आपको अपनी तहसील का चयन करते हुए तहसील के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा:-
- अब इस पेज पर आप सभी भूमि मालिको को अपने – अपने गांव का चयन करते हुए गांव के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- न्यू पेज ओपन हों जायेगा:-
- अब यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज कर लेना है.
- अंततः सबमिट कर देना है. जिसके बाद आपको आपकी जमीन नकल दिखायी दी जायेगी.
- तो इसे आप आसानी से डाउनलोड व प्रिंट कर लें.
Full Online Process of अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान मे.
- तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम -पेज पर आना है, जो कि, इस प्रकार का दिखेगा:-
- यहीं आपको राजस्थान का नक्शा देखने को मिलेगा जिसमे से आपको अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा, दोस्तों :-
- अब इस पेज पर आपको अपनी तहसील का चयन करते हुए तहसील के विकल्प पर क्लिक कर लेना है:-
- अब इस पेज पर आप सभी भूमि मालिको को अपने – अपने गांव का चयन करते हुए गांव के विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा :-
- अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज कर लेना है.
- और इसके बाद आपको इसी के नीचे ” जमाबंदी / प्रतिलिपि के लिए विकल्प ” का सेक्शन मिलेगा,
- तब इसी से सेक्शन मे आपको कुछ विकल्प मिलेगे:-
-
अब आपको यहां पर खाता से के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
तब इसके बाद कुछ अन्य विकल्प खुल जायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- अब आपको यहां पर अपना खाता संख्या को दर्ज कर लेना है व चयन करें के विकल्प पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको आपकी खाता नकल व जमाबंदी की सूचना देखने को मिलेगी जो कि, इस प्रकार से होगी –
- लास्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको आपका खाता नकल दिख जायेगी.
- जिसे आप आसानी से डाउनलोड व प्रिंट कर लें.
जमीन की नकल कैसे निकलें?
जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकालने के लिए आप अपने राज्य की भूअभिलेख वेब पोर्टल apnakhata.raj.nic.in को ओपन कर लेवे. तब इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें. फिर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके उस जमीन का खसरा नंबर एंटर करें जिसका जमाबंदी नकल निकालना चाहते है। इसके बाद स्क्रीन पर जमाबंदी रिकॉर्ड खुल जायेगा।
जमीन की नकल क्या होती है?
खतौनी एक कानूनी दस्तावेज होता है, जिसमें जमीन, उसके खसरा नंबर, उसके मालिकों की संख्या, उसके कुल क्षेत्र आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. खतौनी में एक जमीन के मालिक के स्वामित्व वाले सभी खसरों का विवरण भी होता है. दूसरे शब्दों में, खतौनी एक परिवार के स्वामित्व वाले सभी खसरों का रिकॉर्ड है.