Instagram Se Paise Kaise Kamaye- Earn Money Online, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे घर बैठे महिने के लाखो रुपये कमाएं. Instagram Se Paise Kaise Kamaye Earn Money Online. instagram app का सही इस्तेमाल करके कमाएं पैसा. जानिए तरीका यहाँ से. दोस्तों आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करता होगा लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि आप इंस्टाग्राम चला कर पैसे कमा सकते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, आप Instagram चला कर काफ़ी पैसा कमाना चाहते हैं. तो पूरी खबर जानने के लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए.

Instagram Account Se Paise Kaise Kamaye in hindi
इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के लिए कुछ निम्नलिखित तरीके है :-
- 1. Affiliate Marketing द्वारा
- 2. दूसरे लोगों के Instagram Accounts को promote करके
- 3 अपने Products Salling करके
- 4 अपने Instagram Accounts को बेचकर
- 5. लोगों के Brand और Products को promote करके
- 6. Photos बेच करके
- 7. दूसरों के Instagram Accounts Manage करके.
2. Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कैसे कमाएं
तो आइए देखते हैं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसा कमा सकते हैं. तो आप Instagram Page बनाकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो यह भी सहबद्ध विपणन का बहुत अच्छा तरीका होगा। क्योंकि आप Instagram Account पर अपने Instagram Bio में उस Product का Link दे सकते हैं। वहां से आपके Instagram Followers उस Product को आपके दिए गए Link से खरीदेंगे जिसका सीधा फायदा आपको मिलता है.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके
- Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और फिर अपने Niche के हिसाब से Product का Affiliate Link प्राप्त करें.
- इसके बाद जब आप अपने Social Media Account, Blog, YouTube Channel आदि के माध्यम से affiliate link को प्रमोट करते हैं. तो जब कोई आपके दिए हुए Link पर क्लिक करके वो product खरीदता है तो आपको इसका कुछ परसेंटेज कमीशन मिलेगा.
- यदि आपके पास blog, Website है तो आप अपने Blog पर Product का Banner भी लगा सकते हैं।
- Banners के बिकने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि बैनर आपके ब्लॉग पर आने वाले प्रत्येक विज़िटर को Show होता है।
3. Sponsorship से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
स्पॉन्सरशिप के लिये आप Instagram, Facebook, Blog, Website, YouTube Channel बनाये। व साथ ही इन social media प्लेटफार्मस पर आपके अधिक संख्या में followers हो जाये. क्योंकि corporate sponsorship उन्हीं को देते हैं जिनके अधिक से अधिक संख्या मे followers और audience होते हैं।
Instagram पर स्पॉन्सरशिप कैसे पाएं?
- Instagram Account Creator Marketplace में अपनी profile सेट करें एवं अलग अलग brand, companies, corporate के सामने अपने Account Page को शो करें।
- और project details पर बात करें और automatic permissions के साथ अपना Material Post करें.
4. इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के जरिए पैसे कैसे कमाए?
तो यहां हम आपको Instagram Account से प्रमोशन करके पैसे कमाने की कुछ शानदार tricks बतानें जा रहे हैं :-
instagram par paid promotion
पेड प्रमोशन में Users को Social Media Account के जरिए client के brand अथवा Product का अपने Social Networks एवं followers के सामने positive promotion करना होता है. Instagram Account Profile Bio data में Products की खरीदारी सम्बन्धित जानकारी आपको देनी होगी ताकि आपके followers आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पेज के जरिए Link पर click करके उस Product को purchase कर पाएं.
instagram par promotion ऐसे होगा.
Instagram Promotion करने के लिए अपने business accounts पर promotion button या किसी मौजूदा पोस्ट पर promote button Tap करें। जब आप Promotion Option पर click करते हैं, तो आपको अपने promotion को customised करने के कही सारे विकल्प मिलतें हैं. जैसे कि आप अपने Advertisement के लिए Budget Determined कर सकेंगे
instagram se kamai Krne ke liye Profile kaise banaye
अगर आप एक content creator हैं या फिर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए instagram business account से शुरुआत करनी होगी. वहीं आप अपने personal instagram account को business accounts में परिवर्तित कर सकते हैं।
Instagram Bio में अपने business और online कार्य से संबंधित पूरी जानकारी दें. लोग इसे देखकर अट्रैक्ट होंगे.
5. Instagram Par Product Kaise Sell Karen और पैसा कमाए.
तो बता दें कि इंस्टाग्राम शॉपिंग का उपयोग करके विभिन्न post format के साथ प्रयोग करें। आप अपने carousel posts in feed में अपनी स्वयं की Personal Photos, Videos या multiple images और multiple videos को साथ में tag कर सकते हैं। आप अपनी Instagram Story को product stickers के साथ Tag भी कर सकते हैं।
बिना वेबसाइट के इंस्टाग्राम पर चीजें कैसे बेचें?
- अपना Product एवं Niche तय करें।
- एक Instagram business account बनाएँ।
- Attractive और Creative Instagram Bio लिखें।
- एक Product List बनाएँ।
- multiple payment options Offer करें।
- Instagram relevant hashtags का प्रयोग करें.
- latest work related instagram stories का उपयोग करें।
- post engage और repeat करें।
- इस प्रकार अच्छी सेलिंग होगी.
Instagram Par Product Service kaise Sell Karen
इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए ये करें :-
- सही Niche खोजें।
- एक Instagram Business Profile Account बनाइए.
- Instagram Shop सेट करें online shopping करने लायक इंस्टाग्राम post बनाएं।
- और daily Post भी करते रहिएगा.
- Explore Instagram Page पर जाएं। Try Live Shopping.
- Instagram check out Option का उपयोग करें।
6. Instagram Account Se Paise Kaise Kamaye Online
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023?
- 1. brand/Product promote से
- 2. Photos बेचकर Instagram से
- 3. affiliate marketing करके instagram से
- 4. Instagram Account बेचकर Instagram से
- 5. Affiliate Marketing
- 6. किसी और का Instagram Account manage करके.
- 7. Instagram पर Product Salling करके पैसे कमाये।
- 8. Meesho के products का Instagram पर promotion करके.
- 9. Collaboration करके इंस्टाग्राम अकाउंट से.
instagram पर फ्रीलांसर बनके
#freelancing , #workfromhome, #Onlinework, #instafreelancejob, और #workfromoffice जैसे आसान insta hashtags की खोज करके व इसके साथ ही अन्य फ्रीलांसरों की photo’s, Video’s पर Comments करके और Massage करके Instagram freelancer तक पहुंचकर उनसे contact करके उनके काम के बारे मे जान सकते हैं।
उदाहरण के लिए freelancer work जैसे कि- painting बनाना, design बनाना, ऐसे ही अन्य कोई भी art work या कोई भी work जिसकी Service आप घर बैठे देकर पैसे जमा कर सकते हैं।
फ्रीलांसर से पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीके
- सबसे पहले ऐसे कामों की लिस्ट बना लें जिनमें आप माहिर हैं।
- इसके बाद freelance website पर अपनी एक प्रोफाइल बनाएं।
- अपना स्पष्ठ portfolio बनाएं और अपनी skills अपने talent के बारे मे लिखे।
- आप जिस work में माहिर हैं,
- अपने टैलेंट के हिसाब से अपनी जानकारी दें।।
- अपने कार्य को समय पर पूरा करें.
Instagram se paise kamane ke kuch important tarike
आप Instagram पर स्पोंन्सोरेड पोस्ट्स करके पैसे कमा सकते हैं। कम्पनीस आपको अपने products या services के promotion के लिए पैसा देती है। तो आखिर आपको करना क्या होगा? बता दें कि आपको अपने instagram account पर post करनी है व post में related Companies के Products अथवा Services, Brands के बारे में instagram users को पॉजिटिव पब्लिसिटी करनी है ताकि कस्टमर अट्रैक्ट हों.
Instagram Ads Se Paise Kaise Kamaye 2023
बता दें कि आप अपने Products /सर्विसेस के लिए Ads बनाकर अपने Instagram Account पर उन Product Ads को use कर सकते हैं। आपको अपने टार्गेट ऑडियंस को सिलेक्ट करना होगा और आपको उसके हिसाब से भुगतान करना होगा।
Instagram Influencer Marketing Se Paise Kaise Kamaye
आप Instagram influencer marketing के माध्यम से भी बहुत पैसे कमा सकते हैं। Product Salling Companies आपको उनके प्रॉडक्ट का प्रचार-प्रसार करने के लिए पैसे देगी. तो आप अपने फोल्लोवेर्स को उनके प्रोडक्ट अथवा उनकी सर्विसेज के बारे में पॉजिटिव पब्लिसिटी करके पैसा कमा सकते हैं.

How To Earn Money Instagram For Sell Photos
आप क्रिएटिव फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। आपको अपनी Creative photos को हाई क्वालिटी में क्लिक करना है और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर insta post के माध्यम से या stories के माध्यम से upload कर लेना है. तो होगा ये कि आपके Instagram followers आपकी फोटो को पंसद आने पर purchase करेंगे और इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
How To Earn Money Instagram For Offer Services
content writing, ग्राफिक डिजाइनिंग, सोशल मिडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग इत्यादि के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं.
How To Earn Money Instagram For Sell Digital Products
आप Instagram Account पर डिजिटल प्रॉडक्ट सेल करके भी काफ़ी पैसे कमा सकते हैं। आप Baner, Ebooks, Templates, Printable, Online Courses एवं इसके अलावा और भी कही डिजिटल प्रॉडक्ट क्रिएट कर सकते हैं जिसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं या Story डाल सकते हैं.
Instagram Account Live Videos Se Paise Kaise Kamaye
आप पर लाइव वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स के क्वेश्चन के answer दे सकते हैं या उनके लिए tutorial भी create कर सकते हैं.
Instagram Brand Collaborations Se Paise Kaise Kamaye
यदि आपके Instagram Followers ज्यादा संख्या में है। क्योंकि आपके insta followers ज्यादा होने से इसमे आपको काफी फायदा होगा। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर sponsored posts, reviews, giveaways इत्यादि करने होंगे। जिस से आपको फायदा मिलेगा।
Instagram Sell shoutouts Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Account पर पैसे कमाने के लिए इन तरीकों का काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमे आप अपने instagram Account पर किसी और के Insta Account की प्रोफाइल डालकर Story डालकर अपने इंस्टॉग्राम फॉलोअर्स को उस दूसरे Account को follow करने के लिए बोल सकते हैं।
Instagram Create and sell merchandise Se Paise Kaise Kamaye
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मर्चेंडाइज क्रिएट करके उसे सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपको अपने Niche के अनुसार T-shirts,, phone cases, Phone Covers etc मर्चेंडाइज क्रिएट करने होंगे और अपने followers को वो सब सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Offer Consulting Services Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप Instagram Account Story पर Coaching और Consulting सर्विसेज दे सकते हैं।
Participate In Instagram Paid Surveys
आप इंस्टाग्राम पर paid survey में भाग लेकर भी पैसे बना सकते हैं। कही कंपनियाँ आपको इसके लिए भुगतान करती हैं यदि आप उनके Survey में भाग लेते हैं और उनके products और service’s के बारे में अपने विचार उन्हें बताते हैं.
Instagram TV (IGTV) Se Paise Kaise Kamaye
IGTV इंस्टाग्राम का एक वीडियो रील प्लेटफॉर्म है जहां पर आप long-form Video’s को अपलोड कर सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में काफी फॉलोअर्स हैं और आप अपने फॉलोअर्स के लिए create valuable content करते हैं, तो आप आईजीटीवी के थ्रू अपने कंटेंट को अपने अकाउंट को Monetize भी करा सकते हैं।
Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों, आप इंस्टाग्राम पर
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, ऑनलाइन सेलिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, लाइव वीडियो और पेड कोलैबोरेशन इन सब से लाखों रुपये कमा सकते हैं.
Affiliate marketing kya hai aur Instagram par kaise karein?
दोस्तों इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर लिख दी है, तो हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढियेगा.
Pisha ki bohot jrurat hai Modi ji se yahi nivedan hai ki hamare bhi sunvaee jarur Kara bohot gareeb hu ma mujha pisha cahya