Happy New Year 2023 Wishes In Hindi नए साल की शायरी, नए साल में अपने सपनों को किस तरह पूरा करें : नव वर्ष आपको हमारी टीम एवं हिंदी ब्लॉग @nokripur.com की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं, वर्ष 2022 का दिसंबर महीने का अंतिम दिन है और कल से वर्ष 2023 का शुरुआती महीने का पहला दिन है इस दिन हम आशा करते हैं कि इस वर्ष आपके सारे सपने पूरे हो और आपको खुशियां मिले |
वर्ष 2022 में आपका किसी से मनमुटाव है तो, उस मनमुटाव को दूर करते हुए वर्ष 2023 में नए जीवन के साथ आपको उस व्यक्ति का हार्दिक स्वागत करना चाहिए तथा इस नए वर्ष में आपको अपने जीवन में किस प्रकार सपनों को पूरा करना है इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए |
वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में यह पता चलता है कि “समय किसी के लिए रुकता” नहीं है इसीलिए आपको अपने सपनों के लिए दौड़ शुरू कर देनी चाहिए |
- Happy New Year 2023 Wishes In Hindi
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi
लेख नाम | Happy New Year 2023 Wishes In Hindi नए साल की शायरी, नए साल में अपने सपनों को किस तरह पूरा करें |
2022 का अंतिम दिन | 31 दिसंबर 2022 |
2023 का प्रथम दिन | 1 जनवरी 2023 |
नए साल की शायरी | हमारे इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना , दिल में यादों के चिराग हमेशा जलाये रखना , बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना । नव वर्ष की शुभकामनाएं ! |
लेख का संदेश | “समय किसी के लिए रुकता” |
नए साल की हिंदी शायरी
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो,
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए,
लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।
हम आपके दिल में रहते है , आपके सारे दर्द – ग़म सहते है , कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको , इसीलिए सबसे पहले हम आपको HAPPY NEW YEAR कहते है ।
सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से ,
कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से ,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका ,
यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।
नये वर्ष की शुभकामनाएं
नया सवेरा, नयी किरणों के साथ, नया दिन एक प्यारी से मुस्कान के साथ , आपको ये नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ।
नए साल का हर दिन आपके लिए सफलता, खुशी और समृद्धि से भरा हो । आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमारे इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना , दिल में यादों के चिराग हमेशा जलाये रखना , बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना । नव वर्ष की शुभकामनाएं !
दुख का एक लम्हा भी आपके पास ना आए, खुदा करे कि वर्ष 2023 का ये नया साल सबको रास आए ।
ख़ुशी के आसूँ कभी रुकने ना देना, गम के आसूँ बहने ना देना, ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी, मगर इस प्यारी सी RELATIONSHIP को कभी टूटने मत देना ।
हर दिन हंसी और आपका हर रात रोशन हो, खुशियों की हो रवानी इस नए साल में । हर किसी के दिल में हो सबके लिए प्यार पूरी हो आपकी अधूरी कहानी इस नए साल में ।
आपको हर शाम हो मुबारक, चांदनी की हर रात मुबारक, इस नये साल का हर एक पल हो आपको मुबारक ।
! नए साल में अपने सपनों को किस तरह पूरा करें !
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे आता है खयाल बस तेरा जान से ज्यादा जरूरी है अब हमारे लिए ये एहसास तेरा और क्या मांगे खुदा से हम बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा ।
आपको और आपके पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं वर्ष 2023 में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो । शुभ नववर्ष 2023
ना दिमाग से, ना ज़ुबान से ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से, आपको मुबारक 2023 का ये नया साल दिल से ।
चुपके से आकर दिल में उतर गया नए साल का तराना हमारे लबो पे बिखर गया बीता हुआ साल याद बनके रह गया ।
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi Important Links
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
खुदा करे ये नया साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये आप इस साल कुंवारे न रहे आपका रिश्ता लेकर आपकी सांस आ जाये ! आपको हमारी और से नये साल की शुभकामनाएं