अब बिना ATM कार्ड के Phone Pay Google Pay चलाये अपने मोबाइल में, यह है रहा आसन तरीका : दोस्तों क्या आप बिना ATM Card / Debit Card के यू.पी.आई पिन सेट करना चाह रहे हैं, परंतु किन्ही कारणों से नहीं कर पा रहें हैं? तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज का ये आर्टिकल आपकी यह परेशानी को हल करवाने में सहायता करने वाला है. हम आपको बता दें कि आप सब बिना किसी ATM Card / Debit Card के ही अपना यू.पी.आई पिन सेट कर सकते है. तो Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen? आइये बढ़ते हैं आगे। Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen| अपना UPI पिन बिना ATM/ Debit Card के अपने आधार कार्ड की मदद से बनाने के लिए आपके बैंक खाते औऱ आपके आधार कार्ड में, एक ही मोबाइल नंबर लिंक हो, ये याद रहे ताकि आप सभी आसानी से ओ.टी.पी यूज़ कर सके.

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen- overview
Name of the Article | Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen? |
Subject of Article | आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाएं? |
Mode | Online |
Name of the App | BHIM App |
ATM / Debit Card Requirement? | NO |
Requirements? | Only Aadhar Card Number and Aadhar Card + Bank Account Linked Same Mobile Number Etc. |
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen
आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen. आप सब ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ लीजिए व जनिये कि Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen. वहीं इसके लिए हमने ऑनलाइन प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप लिख दी है.
बनाए अपना UPI पिन बिना ATM/ Debit Card के: ऑनलाइन प्रक्रिया
- Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen, तो पहले आप अपने फोन में, BHIM App को इंस्टॉल कर लें.
- इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फ़ोन में, इस एप्प को खोल लेना है.
- उस सिम कार्ड का ही चयन करें, जो आपके आधार कार्ड औऱ बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक हो. अब प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर लें.
- अब आपको बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब + का चिन्ह मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है.
- एक नया पेज खुलेगा जो कि इस प्रकार दिख रहा होगा-
- अब बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अपने बैंक का चयन करें व सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब इस पेज पर राइट कॉर्नर पर, आपको सही का निशान मिलेगा, उस पर क्लिक कर लीजिएगा.
- अपनी स्वीकृति देनी होगी आपको और इसके बाद आपका यह बैंक खाता, आपके यू.पी.आई से सफलतापूर्वक जुड़ जायेगा.
- अब आपर अपने इसी बैंक खाते के ऊपर क्लिक करिएगा.
- और फिर इसके बाद आपको कई प्रकार के विकल्प देखने को मिलेगे जोकि इस प्रकार के दिखाई देंगे-
- अब आप ‘Forget UPI PIN’ के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
- अब आधार नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है.
- व प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब एक नया पेज खुलेगा, आपको अपना UPI Pin सेट करना है.
- और सेट करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है.
- और इस प्रकार आपका UPI Pin सेट हो जायेगा।
सारांश-
दोस्तों, उपर के लेख मे हमने बिना किसी ATM Card / Debit Card के ही अपना यू.पी.आई पिन सेट कर सकते है, इस समस्या का हल करवाया है. आशा करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen?.
Join our WhatsApp group- click here
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen, UPI पिन बिना ATM/ Debit Card के बिना?
आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने की पूरी प्रक्रिया ऊपर लिखी गई है.