WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare घर बैठे अपडेट करें अपना आधार कार्ड ऐसे.

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare घर बैठे अपडेट करें अपना आधार कार्ड ऐसे. Aadhaar Card Online Update Kaise Kare,  Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare, Aadhaar Card Me DOB Change Kare, How To Update Address In Aadhaar Card, Aadhaar Card Online Update Link. दोस्तों क्या आप भी अपने आधार कार्ड में अपना जन्मतिथि, एड्रेस, नाम या फिर कोई अन्य जानकारी चेंज करवाना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि अपडेट करने का नया लिंक जारी हो गया है. और आप इस लिंक को यहां से देख सकते हैं इसके साथ ही अपना आधार कार्ड आराम से अपडेट करवा सकते हैं. और यह लिंक UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट हुआ है.

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare.और वहीं यदि आप ऑफलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट करने चाहते है तो आप अपने पास के आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. UIDAI Official Website के द्वारा अपने आधार कार्ड को Online अपडेट करवाने की पूरी प्रक्रिया हम यहां पर आपको बताए जा रहे हैं तो चलिए आगे देखते हैं.

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare
Aadhaar Card Online Update Kaise Kare

Aadhaar Card Update Online

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare.  तो इसके लिए अब UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपने आधार को आसानी से अपडेट करेगे. यहां पर हमने इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है वह भी स्टेप बाय स्टेप.  UIDAI Official Website के द्वारा अपने आधार कार्ड को Online अपडेट करवाने की पूरी प्रक्रिया हम यहां पर आपको बताए जा रहे हैं तो चलिए आगे देखते हैं.

Aadhaar Card Me Address Kaise Change Kare

  •  UIDAI की वेबसाइट को खोल लें (यहाँ आपको डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं.)
  • इनका होम पेज खुलने के बाद Address Update Request पे क्लिक करना हैं.
  • और फिर प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार नम्बर और कैप्चा कोड डाल लेना है.
  • और फिर Send OTP वाले बटन पे क्लिक कर लेना हैं.
  • अब ये पूछा जाएगा- आप एड्रेस पिन कोड के द्वारा बदलना चाहते हैं? / एड्रेस के द्वारा जो आप अपडेट करने चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजियेगा.
  • आपको अपना एड्रेस बदलने के लिए अपने एड्रेस का प्रूफ उपलब्ध करना है.
  • अब आपको BPO सर्विस प्रोवाइडर चुनना है.
  • और अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • और आप इस तरह अपने आधार कार्ड में घर बैठे एड्रेस अपडेट कर सकते है.

Aadhaar Card Me Mobile Number Update Kare

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare. Aadhar card mein mobile number update kaise karen? तो Aadhaar Card Me Mobile Number Add और Aadhaar Me Mobile Number Update ऐसे करे :-

  • आपको Aadhaar Card Official Website पर जाएँ. ( जिसका डायरेक्ट link नीचे दिया गया है.)
  • अब इनके ऑफिशियल वेबसाइट में आपको Mobile Number Update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • फिर मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक कर लें.
  • अब आपके मोबाइल पे एक ओटीपी आएगा.
  • इस OTP आपको दाई ओर दिए गए बॉक्स में डालकर Submit OTP & Proceed पर क्लिक कर लें.
  • अब आपके सामने नाम, आधार नंबर और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं. जैसे विकल्प दिखाई देंगे.
  • अब यहाँ आप अनिवार्य विकल्पों को भर लें.
  • और What Do You Want To Update सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुन लें.
  • तब फिर इसके बाद अगले पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें.
  • इसमे सभी जानकारी भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर लें.
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, इसे भरकर वेरीफाई कर लें.
  • अब अच्छे से सारी डिटेल को चेक करके  सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • तब Application ID के साथ Successful स्क्रीन मिलेगी.
  • ये थी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया. 

Aadhaar Card Me Name, Gender And DOB Update Kaise Kare

Aadhar card mein name Gender and dob update kaise? तो चलिए आइए इसे सीखते हैं बहुत ही आसान शब्दों में यहां से.

  • तो अपना नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ या जन्म तारीख अपडेट करने के लिये, नीचे एक फोटोआपकी सुविधा के लिए दिया गया है.
  • और इस फोटो में क्यूआर कोड को स्कैन करके आप अपने आधार कार्ड में यह सब जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
  • व इसके अलावा आप UIDAI Official Website पर जाकर Aadhaar Me Name, DOB व Gender Update कर सकते हैं.


Aadhaar Card Online Update Kaise Kare घर बैठे अपडेट करें अपना आधार कार्ड ऐसे.

PVC Aadhaar Card Kaise Order Kare

How To Order PVC Aadhaar Card Online. Pvc Aadhar Card Kaise order Karen? तो चलिए आइए अब देखते हैं कि आप अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे ऑर्डर कर सकते हैं यहाँ से :- तो अपने घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए ये करें :-

  • यह आधार कार्ड एटीएम के जैसा होता है जो प्लास्टिक का बना हुआ है. और ये खराब नहीं होता.
  • तो पीवीसी आधार कार्ड आप Official Website और नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करके कर सकते हैं.
  • वहीं ऑर्डर करते समय आपको ₹50 का शुल्क देना है.
  • व उसके बाद आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर 05 से 06 दिन में पहुंच जाएगा.

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare घर बैठे अपडेट करें अपना आधार कार्ड ऐसे.

Aadhaar Card Online Update Kaise Kare Important Links

Verify Mobile And Email Click Here
Aadhaar Download Link Click Here
Order PVC Aadhaar Link Click Here
Aadhaar Photo Update Click Here
UIDAI Official Website Click Here

 

क्या मैं घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकता हूं या नहीं?

जी हां आप घर बैठे आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

हम आधार कार्ड में क्या अपडेट कर सकते हैं?

आधार में आप अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल और एड्रेस आदि अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

आधार ऑनलाइन अपडेट करने की जानकारी और अपडेट करने का लिंक ऊपर दिया गया है.

Leave a Comment